{"_id":"68f6efe57f0b723d2603d1f3","slug":"mp-weather-today-cyclonic-system-will-change-the-weather-of-the-state-light-rain-and-thundershowers-are-expe-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: चक्रवाती सिस्टम से बदलेगा प्रदेश का मौसम, 24 अक्तूबर तक हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: चक्रवाती सिस्टम से बदलेगा प्रदेश का मौसम, 24 अक्तूबर तक हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Tue, 21 Oct 2025 08:03 AM IST
विज्ञापन
सार
मंगलवार को मौसम विभाग ने हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में बारिश के साथ तेज गर्जना का अलर्ट जारी किया। दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती दबाव के कारण मध्यप्रदेश में अगले चार दिन तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

मौसम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती दबाव के कारण मध्यप्रदेश में अगले चार दिन तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कई हिस्सों में 24 अक्तूबर तक हल्की बारिश और बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग के अधिकतर जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मंगलवार को मौसम विभाग ने हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में बारिश के साथ तेज गर्जना का अलर्ट जारी किया। 22 अक्तूबर को चक्रवात का असर और तेज रहेगा। इस दिन इंदौर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर और अनूपपुर समेत करीब 30 जिलों में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। 23 और 24 अक्तूबर को भी प्रदेश के दक्षिणी जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है।
दिवाली पर भी छाए रहे थे बादल
इससे पहले दिवाली के मौके पर झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, सिवनी, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी जिलों में बादल छाए रहे थे। मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर में दिन और रात के तापमान में अंतर देखने को मिलेगा। सुबह-रात में हल्की ठंड रहेगी, जबकि दिन में धूप अपना असर दिखाएगी। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, नवंबर के दूसरे हफ्ते से ठंड में इजाफा होगा।
यह भी पढ़ेें- राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दीपावली पर दी शुभकामनाएं, सीएम बोले- प्रगति की रफ्तार बढ़ा रही उत्साह
रात का तापमान गिरा
पिछले दो दिनों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल में पारा 17.2 डिग्री, इंदौर में 20.2 डिग्री, उज्जैन में 22, ग्वालियर में 20.5 और जबलपुर में 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कुछ स्थानों पर तापमान 20 डिग्री से भी नीचे रहा। नौगांव (छतरपुर) में सबसे कम 16.3 डिग्री और राजगढ़ में 16.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ेें-मध्य प्रदेश में दिवाली पर साफ रहेगा आसमान, अगले तीन दिन कुछ जिलों में हल्की बारिश संभव
नवंबर से कड़ाके की डंठ
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार सर्दियों का असर नवंबर से शुरू होकर फरवरी तक रह सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह सर्दी 2010 के बाद की सबसे कड़ाके की ठंड हो सकती है। इस दौरान सामान्य से ज्यादा वर्षा भी हो सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय रहेंगे। इसके साथ ही ला-नीना की स्थिति बनने के संकेत भी मौसम वैज्ञानिकों ने दिए हैं।

Trending Videos
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मंगलवार को मौसम विभाग ने हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में बारिश के साथ तेज गर्जना का अलर्ट जारी किया। 22 अक्तूबर को चक्रवात का असर और तेज रहेगा। इस दिन इंदौर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर और अनूपपुर समेत करीब 30 जिलों में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। 23 और 24 अक्तूबर को भी प्रदेश के दक्षिणी जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिवाली पर भी छाए रहे थे बादल
इससे पहले दिवाली के मौके पर झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, सिवनी, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी जिलों में बादल छाए रहे थे। मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर में दिन और रात के तापमान में अंतर देखने को मिलेगा। सुबह-रात में हल्की ठंड रहेगी, जबकि दिन में धूप अपना असर दिखाएगी। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, नवंबर के दूसरे हफ्ते से ठंड में इजाफा होगा।
यह भी पढ़ेें- राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दीपावली पर दी शुभकामनाएं, सीएम बोले- प्रगति की रफ्तार बढ़ा रही उत्साह
रात का तापमान गिरा
पिछले दो दिनों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल में पारा 17.2 डिग्री, इंदौर में 20.2 डिग्री, उज्जैन में 22, ग्वालियर में 20.5 और जबलपुर में 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कुछ स्थानों पर तापमान 20 डिग्री से भी नीचे रहा। नौगांव (छतरपुर) में सबसे कम 16.3 डिग्री और राजगढ़ में 16.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ेें-मध्य प्रदेश में दिवाली पर साफ रहेगा आसमान, अगले तीन दिन कुछ जिलों में हल्की बारिश संभव
नवंबर से कड़ाके की डंठ
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार सर्दियों का असर नवंबर से शुरू होकर फरवरी तक रह सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह सर्दी 2010 के बाद की सबसे कड़ाके की ठंड हो सकती है। इस दौरान सामान्य से ज्यादा वर्षा भी हो सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय रहेंगे। इसके साथ ही ला-नीना की स्थिति बनने के संकेत भी मौसम वैज्ञानिकों ने दिए हैं।