उदयपुर के सायरा क्षेत्र में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं, जब त्योहार के मौके पर अपने गांव आए एक व्यापारी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब वे अपने घर के निर्माण कार्य के दौरान पानी की मोटर से दीवारों पर पानी छिड़क रहे थे। अचानक करंट की चपेट में आने से वे गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।
ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: डूंगरी बांध के विरोध में ग्रामीणों ने मनाई ‘काली दिवाली’, दीये बुझाकर किया ब्लैकआउट
जानकारी के अनुसार सायरा क्षेत्र के सुआवतों का गुड़ा गांव निवासी बसंतीलाल पुत्र मीठालाल ढालावत (48) की करंट लगने से मौत हुई। बसंतीलाल लंबे समय से गुजरात के सूरत में रहते थे और दीपावली पर अपनी पत्नी के साथ गांव लौटे थे। शाम को उन्होंने मजदूरों को मिठाई के पैकेट बांटने के बाद मकान के प्लास्टर के लिए पानी की मोटर चालू की, इसी दौरान करंट लगने से वे बेहोश होकर गिर पड़े।
परिजन तुरंत उन्हें गोगुंदा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने न तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और न ही पोस्टमार्टम करवाया। शव को सीधे एंबुलेंस से सूरत ले जाया गया, जहां मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे के बाद गांव में गमगीन माहौल है।