धन और सौभाग्य की अधिष्ठात्री देवी मां लक्ष्मी की आराधना, पूजा-अर्चना का पर्व दीपावली सोमवार को जिले भर में पारंपरिक, विधि विधान और उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। पर्व पर खरीदारी करने हजारों लोगों की भीड़ दिखाई दी। घंटाघर पर पूजन की सभी सामग्री का बाजार लगा था। यातायात पुलिस के द्वारा घंटाघर के पास दो पहिया वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई थी जिससे लोगों को परेशानी नहीं हुई।
मां लक्ष्मी के स्वागत की तैयारियां सभी ने कर ली है। घर-द्वार की साफ-सफाई कर और रंग-रोगन एवं खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है। घर-घर दियों की रोशनी से जगमगा रहे हैं। पर्व को लेकर लोगों में बेहद उत्साह देखा गया है। ज्योतिषाचार्य पंडित रवि शास्त्री ने बताया कि धन और सौभाग्य की अधिष्ठात्री देवी मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष मुहूर्त शाम 7:08 बजे से रात 8:18 बजे तक रहेगा। प्रदोष काल शाम 5:46 बजे से रात 8:18 बजे तक तथा वृषभ काल शाम 7:08 बजे से रात 9:03 बजे तक रहेगा। इस शुभ समय में मां लक्ष्मी-श्री गणेश की आराधना कर घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की कामना करना विशेष फलदायी माना गया है।
पढे़ं: खांसी की दवा से बच्चों की मौत का मामला, अदालत ने तमिलनाडु स्थित कंपनी के मालिक को न्यायिक हिरासत में भेजा
पूजा-सामग्री की दुकानों में भीड़ शहर के घंटाघर, बकौली बाजार क्षेत्र, बस स्टैंड मार्ग, राय तिराहा, धगट चौराहा मार्ग, पलंदी चौराहा मार्ग बाजार में दीपोत्सव की चहल-पहल रही। दुकानों पर मिट्टी से बनी मां लक्ष्मी, श्री गणेश, ग्वालन, दीपक के साथ ही फल, लाई फूला, बतासा, सीताफल, सिंगाड़े सहित तमाम पूजन सामग्री की दुकानें लगी हुई थी। वहीं, घर और दफ्तरों को सजाने के लिए सजावटी झालरें, एलईडी लाइट्स, रंगोली पाउडर, डिजाइनर दीये और सुगंधित मोमबत्तियां भी लोगों की पहली पसंद बनी हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार दीपावली पर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पिछले साल की तुलना में बिक्री में करीब 20 से 25 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ग्राहक पारंपरिक चीजों के साथ आकर्षक पैकिंग और थीम आधारित पूजा सेट भी खरीद रहे हैं।
हटा नाका के पास सजा पटाखा बाजार
शहर के दमोह-हटा मार्ग किनारे हटा नाका के पास दीपोत्सव पर्व को लेकर पटाखा बाजार सज गया है। यहां इस साल 80 दुकानों की अनुमति दी गई है, जिनमें 42 बड़ी दुकानें और बाकी हाथ ठेला विक्रेताओं की हैं। बाजार में ब्रांडेड पटाखों की नई वैरायटी देखने को मिल रही है। बच्चों के लिए फुलझड़ी, अनार और चकरी के साथ ही युवाओं में रॉकेट और रंगबिरंगे शो पैक की मांग ज्यादा है। दुकानदारों ने बताया कि इस बार कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन ग्राहकों का उत्साह कम नहीं है। लोग अपने पसंदीदा पटाखे चुनने पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस की तैनाती भी की है।