अमेरिका में लाॅरेंस बिश्नोई के साथी पर हमला: गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी, FB पर दी धमकी
गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से संचालित एफबी अकाउंट से पोस्ट की गई है कि हमने यह हमला करवाया है और दावा किया कि गोलीबारी में हरि बॉक्सर का एक साथी मौके पर ही मारा गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ।

विस्तार
अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के फ्रेस्नो शहर में हाईवे-41 के एग्जिट 127 के पास रविवार देर रात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी हरि बॉक्सर उर्फ हरिया पर फायरिंग हुई है। इसकी जिम्मेदारी हरियाणा-राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के गिरोह ने ली है।

गोदारा के नाम से संचालित एफबी अकाउंट से पोस्ट की गई है कि हमने यह हमला करवाया है और दावा किया कि गोलीबारी में हरि बॉक्सर का एक साथी मौके पर ही मारा गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। पोस्ट में लिखा गया कि धरती के किसी कोने में छिप जाओ, छोड़ेंगे नहीं।
गोदारा ने पोस्ट में लिखा कि हरि बॉक्सर कार की सीट के नीचे छिप गया और अपने साथी को घायल हालत में छोड़कर भाग गया। इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह पर तीखे शब्दों में हमला बोला गया और कहा गया कि धरती के किसी भी कोने में छिप जाओ, नहीं छोड़ेंगे। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है और सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच में जुट गई हैं।
कौन है रोहित गोदारा
रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर जिले के लुंखरानसर इलाके का रहने वाला बताया जाता है। हरियाणा से अपने गैंग की शुरुआत करने वाला रोहित गोदारा कभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही हिस्सा था, लेकिन बाद में मतभेद के चलते उससे अलग हो गया और गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर नया गठजोड़ बना लिया। गोदारा पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस रिकॉर्ड में उसे इंटर-स्टेट गैंगस्टर के रूप में चिन्हित किया गया है।
क्यों है दोनों गैंगों में दुश्मनी
लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। बताया जाता है कि दोनों गिरोहों में वर्चस्व और आपसी गद्दारी के आरोपों को लेकर मनमुटाव बढ़ा, जो अब खुले टकराव में बदल गया है। हाल के महीनों में सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों की ओर से कई धमकी भरे बयान सामने आए हैं।
एजेंसियों की सख्ती
अमेरिकी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस घटना का असर भारत में सक्रिय दोनों गिरोहों की गतिविधियों पर भी पड़ सकता है।