सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   haryana politicians security, haryana news, haryana

हरियाणा में माननीयों की सुरक्षा में बदलाव नहीं: सुरक्षा नहीं घटेगी, सरकार ने इस वजह से लिया फैसला

कुलदीप शुक्ला, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: चण्डीगढ़-हरियाणा ब्यूरो Updated Mon, 12 May 2025 02:02 AM IST
विज्ञापन
सार

अप्रैल 2025 में सिक्योरिटी असेसमेंट कमेटी ने नेताओं और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर रिव्यू किया था। इसी रिपोर्ट के आधार पर सरकार किसी वीवीआईपी की सुरक्षा घटाने व बढ़ाने को लेकर फैसला लेती है। 

haryana politicians security, haryana news, haryana
सीएम नायब सैनी - फोटो : ANI
loader

विस्तार
Follow Us

हरियाणा में माननीयों की सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं होगा। हरियाणा सिक्योरिटी असेसमेंट कमेटी ने सिक्योरिटी रिव्यू रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेज दी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर सरकार किसी वीवीआईपी की सुरक्षा घटाने व बढ़ाने को लेकर फैसला लेती है। 
Trending Videos


अप्रैल 2025 में सिक्योरिटी असेसमेंट कमेटी ने नेताओं और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर रिव्यू किया था। इसके मुताबिक, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा को बरकरार रखा गया है। मनोहर लाल के हरियाणा के सीएम रहते हुए भी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत में जेड प्लस सुरक्षा सर्वोच्च श्रेणी की सुरक्षा मानी जाती है। इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो और पुलिसकर्मी समेत 55 जवान तैनात किए जाते हैं। ये सभी कमांडो 24 घंटे व्यक्ति के चारों तरफ पैनी नजर रखते हैं।

विज, बिप्लब व जज जगदीप की जेड श्रेणी की सुरक्षा

हरियाणा में गृहमंत्री रहते अनिल विज को मिलने वाली जेड श्रेणी सुरक्षा बरकरार रहेगी। भाजपा हरियाणा के पूर्व प्रदेश प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब और गुरमीत राम रहीम के मामले में फैसला सुनने वाले तत्कालीन सीबीआई जज जगदीप सिंह की जेड श्रेणी सुरक्षा रहेगी।

ये जेड प्लस से थोड़ी अलग है। इसमें संबंधित व्यक्ति के आसपास छह कमांडो और पुलिस कर्मियों समेत 22 जवान तैनात रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Breaking: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के 9 सदस्य मनोनित, इस दिन होगा शपथ ग्रहण समारोह

दुष्यंत, अभय व बड़ौली को वाई प्लस

मनोहर लाल की दूसरी सरकार के दौरान गठबंधन में उपमुख्यमंत्री रहे दुष्यंत चौटाला, जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, जम्मू के पूर्व डीजीपी आर.आर सवेन और पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है। इसमें सुरक्षा घेरे में 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी होते हैं।

दो केंद्रीय मंत्रियों, हुड्डा, सुरजेवाला व बिश्नोई को वाई श्रेणी की सुरक्षा

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व डीजीपी बीएस संधू, अतिरिक्त जिला जज सुशील कुमार गर्ग, एनआईए के पूर्व डीजी वीईसी मोदी और पूर्व सीआईडी प्रमुख अनिल राव को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है। वाई श्रेणी की सुरक्षा में 1 या 2 कमांडो और पुलिसकर्मियों सहित 8 जवानों का सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है।

सैलजा व त्रिखा को एक्स श्रेणी की सुरक्षा

पूर्व मंत्री व राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा, पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, पूर्व सीएम भजनलाल की पत्नी जसमा देवी, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे इंद्रजीत मुखर्जी, छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त, पूर्व एनआईए प्रमुख शरद कुमार, पूर्व डीजीपी ओपी शर्मा, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रमणीक मान, हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के पूर्व चेयरमैन रणजीत पंचनंदा, पूर्व सांसद राजकुमार सैनी और बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरमैन सरोज राठी एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिली है। इस श्रेणी में 2 सशस्त्र पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed