{"_id":"6821ae82e0cbb6110d00aced","slug":"there-has-been-ceasefire-fight-has-not-ended-haryana-minister-anil-vij-statement-on-pakistan-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: नापाकिस्तान... सीजफायर ही हुआ है, लड़ाई खत्म नहीं हुई, पाक को लेकर क्या बोले मंत्री विज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Operation Sindoor: नापाकिस्तान... सीजफायर ही हुआ है, लड़ाई खत्म नहीं हुई, पाक को लेकर क्या बोले मंत्री विज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 12 May 2025 01:47 PM IST
विज्ञापन

अनिल विज
- फोटो : संवाद

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बाद भी तनाव का माहौल बना हुआ है। इसी बीच हरियाणा के तेज तर्रार मंत्री अनिल विज का एक और बयान आया है। हरियाणा सरकार के ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर से पाकिस्तान को लेकर गुस्सा जाहिर किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
अनिल विज ने कहा कि यह पाकिस्तान नहीं बल्कि नापाकिस्तान है। दोनों देशों के बीच सीजफायर ही हुआ है, लेकिन लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। क्योंकि सेनाएं सीमा पर खड़ी हैं। अभी बहुत मुद्दे हैं जिनका समाधान नहीं हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का साफ पैगाम है कि वो गोली मारेंगे, तो हम गोला मारेंगे। पाकिस्तान ने देख लिया है कि हिंदुस्तान की ताकत क्या है। हमने उनके उग्रवादियों के अड्डों को नष्ट किया है।
#WATCH अंबाला: हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, " यह पाकिस्तान नहीं बल्कि नापाकिस्तान है। सीजफायर ही हुआ है, लड़ाई खत्म नहीं हुई है। सेनाएं सीमा पर खड़ी हैं...अभी बहुत मुद्दे हैं जिनका समाधान नहीं हुआ है...प्रधानमंत्री मोदी का साफ पैगाम है कि वो गोली मारेंगे, तो हम गोला… pic.twitter.com/6FNLRN6rCh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
इससे पहले रविवार को भी अनिल विज ने पाकिस्तान को उसकी इस हरकत पर उसे “ना-पाकिस्तान” कहा था। उन्होंने कहा कि झूठ, फरेब, धोखेबाजी पाकिस्तान के हथियार हैं, हमारी शीर्ष नेतृत्व इस पर नजर रखे हुए हैं।
विज ने कहा कि हमारा शीर्ष नेतृत्व व सेनाएं पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं। समय आने पर जो कार्रवाई करनी होगी वह की जाएगी। गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के मध्य युद्ध के हालातों के बीच शनिवार शाम दोनों देशों के बीच युद्ध विराम हो गया था। युद्ध विराम के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने फिर इसे तोड़ते हुए हमला शुरू कर दिया था, जिसका भारतीय सेनाओं ने मुंह तोड़ जवाब दिया था।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ पीएम आवास पर बैठक की। इस बैठक में मौजूदा हालात पर चर्चा की गई।
भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद खोले गए 32 हवाई अड्डे
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद देश के 32 हवाई अड्डे नागरिक उड़ानों के लिए फिर से खोल दिए गए हैं। सरकार ने पहले 15 मई तक इन्हें बंद रखने का फैसला किया था, अब सरकार ने नोटिस जारी कर इन हवाई अड्डों को तय समय से पहले ही खोलने का फैसला किया है।