{"_id":"693886c3bbd5ee91bd09a58b","slug":"hukta-raises-demand-for-service-security-of-contractual-assistant-professors-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-892744-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: हुकटा ने उठाई अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवा सुरक्षा की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: हुकटा ने उठाई अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवा सुरक्षा की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
हुकटा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से की मुलाकात
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा विश्वविद्यालय अनुबंधित शिक्षक संघ (हुकटा) के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर शीतकालीन सत्र में प्रदेश के 1400 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए सेवा सुरक्षा अधिनियम पारित करने की मांग उठाई है।
हुकटा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने कहा कि पिछले शीतकालीन सत्र में कॉलेजों के दो हजार एक्सटेंशन लेक्चररों और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के 1.20 लाख अनुबंधित कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान करने के लिए अधिनियम-2024 पारित किया गया था। विश्वविद्यालयों में वर्षों से कार्यरत अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को इसका लाभ नहीं मिल सका जबकि उनकी योग्यता और वेतनमान समान हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पहले दिए गए आश्वासन के अनुसार सेवा सुरक्षा की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। उच्च शिक्षा विभाग सभी विश्वविद्यालयों से आवश्यक जानकारी लेकर प्रस्ताव को अंतिम रूप दे चुका है और मुख्यमंत्री की सैद्धांतिक स्वीकृति के बाद अधिनियम पारित किए जाने की तैयारी अंतिम चरण में है। डॉ. विजय कुमार ने विश्वास जताया कि आगामी शीतकालीन सत्र में अधिनियम पारित होने से अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को 60 वर्ष तक सुरक्षित रोजगार मिल सकेगा जिससे शिक्षकों में स्थिरता आएगी और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। प्रतिनिधिमंडल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डॉ. अश्वनी, डॉ. सतपाल और भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के डॉ. अमित और डॉ. विजय उपस्थित रहे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा विश्वविद्यालय अनुबंधित शिक्षक संघ (हुकटा) के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर शीतकालीन सत्र में प्रदेश के 1400 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए सेवा सुरक्षा अधिनियम पारित करने की मांग उठाई है।
हुकटा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने कहा कि पिछले शीतकालीन सत्र में कॉलेजों के दो हजार एक्सटेंशन लेक्चररों और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के 1.20 लाख अनुबंधित कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान करने के लिए अधिनियम-2024 पारित किया गया था। विश्वविद्यालयों में वर्षों से कार्यरत अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को इसका लाभ नहीं मिल सका जबकि उनकी योग्यता और वेतनमान समान हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पहले दिए गए आश्वासन के अनुसार सेवा सुरक्षा की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। उच्च शिक्षा विभाग सभी विश्वविद्यालयों से आवश्यक जानकारी लेकर प्रस्ताव को अंतिम रूप दे चुका है और मुख्यमंत्री की सैद्धांतिक स्वीकृति के बाद अधिनियम पारित किए जाने की तैयारी अंतिम चरण में है। डॉ. विजय कुमार ने विश्वास जताया कि आगामी शीतकालीन सत्र में अधिनियम पारित होने से अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को 60 वर्ष तक सुरक्षित रोजगार मिल सकेगा जिससे शिक्षकों में स्थिरता आएगी और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। प्रतिनिधिमंडल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डॉ. अश्वनी, डॉ. सतपाल और भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के डॉ. अमित और डॉ. विजय उपस्थित रहे।