सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   On the call of the central trade union, the employees will go on strike on February 12.

Chandigarh-Haryana News: केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर 12 फरवरी को कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे

विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय मुद्दों और कर्मचारियों की प्रदेशस्तरीय लंबित मांगों को लेकर लिया हड़ताल का फैसला
Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर प्रदेशभर के कर्मचारी 12 फरवरी को हड़ताल में शामिल होंगे। 30 जनवरी को हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारी पंचकूला और चंडीगढ़ स्थित सभी निदेशालयों में जनसंपर्क करके कर्मचारियों से हड़ताल में शामिल होने के लिए सहयोग मांगेंगे। दी रेवेन्यू पटवार कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा ने सभी पटवारियों और कानूनगो को हड़ताल में शामिल करने के लिए जनसंपर्क शुरू कर दिया है।
हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने बताया कि राष्ट्रीय मुद्दों, कर्मचारियों और आमजन से संबंधित मुद्दों को लेकर 12 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी। अलग-अलग जिलों और विभागों में हड़ताल को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क और बैठकों का दाैर शुरू कर दिया है। 30 जनवरी को पंचकूला और चंडीगढ़ में जो भी निदेशालय हैं वहां कर्मचारियों के बीच संगठन के पदाधिकारी पहुंचकर हड़ताल में अधिक से अधिक कर्मचारियों के शामिल होने के लिए आह्वान किया जाएगा। दी रेवेन्यू पटवार कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के राज्य प्रधान जयबीर चहल और महासचिव सम्मी दहिया ने वित्तायुक्त हरियाणा को लंबित मांगों से अवगत कराते हुए हड़ताल में शामिल होने की जानकारी दी है। एसोसिएशन ने 18 मांगें उठाई हैं। राज्य प्रधान चहल के अनुसार नवनियुक्त पटवारियों को मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार वेतनमान दिया जाए। 2020-2023 का एलटीसी बजट जल्द जारी किया जाए। एलटीसी पोर्टल को ब्लाॅक के लिए खोला जाए और ई-गिरदावरी सहायकों का बकाया मानदेय दिया जाए। पटवारियों को वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाए। गिरदावरी के दाैरान निलंबित किए गए 6 पटवारियों को बहाल किया जाए। निजीकरण का विरोध करते हुए मजदूर विरोधी लेबर कोड रद्द किए जाएं। सभी विभागों में जनसंख्या के हिसाब से नए पद सृजित करके पक्की नाैकरी दी जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed