{"_id":"697683a621336585e40f6753","slug":"20-ponds-will-be-cleaned-before-the-summer-season-arrives-charkhi-dadri-news-c-126-cdr1009-150592-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: गर्मी का माैसम आने से पहले 20 तालाबों की होगी सफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: गर्मी का माैसम आने से पहले 20 तालाबों की होगी सफाई
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी जिले में गर्मी सीजन से पहले 20 तालाबों की करीब एक करोड़ के बजट से सफाई होगी। बजट के लिए फाइल मुख्यालय भेज दी है। इस समय तालाबों की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है। तालाब दूषित पानी की मिनी झील बन चुके हैं। जिले भर में 168 गांवों में करीब 180 तालाब हैं। इस समय तीन तालाब की सफाई का काम जारी है। तालाब भूमि जलस्तर बढ़ाने में बेहद सहायक माने जाते हैं।
दादरी जिले में तकरीबन सभी तालाब की हालत इस समय खराब बनी हुई है। एक समय था जब सभी तालाब में पानी साफ बना रहता था। ग्रामीण हर साल गर्मी सीजन में आपसी सहयोग से इनकी सफाई करते थे। इनका पानी पशुओं के साथ-साथ कपड़े धोने में भी लोग इस्तेमाल करते थे। तालाब के किनारों पर बने कुओं के पानी को लोग पेयजल के रूप में इस्तेमाल करते थे।
तालाब के चारों ओर हरियाली होती थी। पीपल, वट, नीम आदि प्रजातियों के पेड़ ज्यादा संख्या में होते थे। अब वहीं तालाब अपना अस्तित्व खो रहे हैं। सरकार ने तालाब की खराब हालत को सुधारने के लिए अमृत सरोवर योजना भी शुरू कर रखी है इसके तहत तालाब का सुंदरीकरण किया जा रहा है। मॉडल सरोवर भी बनाए जा रहे हैं।
अब भूमि संरक्षण विभाग की ओर से गर्मी सीजन से पहले 20 तालाब की सफाई करवाई जाएगी। एक एकड़ में बने तालाब पर 4.50 लाख तक का खर्च आता है। ऐसे में इन 20 तालाबों पर करीब एक करोड़ खर्च का अनुमान है।
Trending Videos
दादरी जिले में तकरीबन सभी तालाब की हालत इस समय खराब बनी हुई है। एक समय था जब सभी तालाब में पानी साफ बना रहता था। ग्रामीण हर साल गर्मी सीजन में आपसी सहयोग से इनकी सफाई करते थे। इनका पानी पशुओं के साथ-साथ कपड़े धोने में भी लोग इस्तेमाल करते थे। तालाब के किनारों पर बने कुओं के पानी को लोग पेयजल के रूप में इस्तेमाल करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तालाब के चारों ओर हरियाली होती थी। पीपल, वट, नीम आदि प्रजातियों के पेड़ ज्यादा संख्या में होते थे। अब वहीं तालाब अपना अस्तित्व खो रहे हैं। सरकार ने तालाब की खराब हालत को सुधारने के लिए अमृत सरोवर योजना भी शुरू कर रखी है इसके तहत तालाब का सुंदरीकरण किया जा रहा है। मॉडल सरोवर भी बनाए जा रहे हैं।
अब भूमि संरक्षण विभाग की ओर से गर्मी सीजन से पहले 20 तालाब की सफाई करवाई जाएगी। एक एकड़ में बने तालाब पर 4.50 लाख तक का खर्च आता है। ऐसे में इन 20 तालाबों पर करीब एक करोड़ खर्च का अनुमान है।