{"_id":"697682f955b1a4b34603d184","slug":"workers-will-participate-in-the-strike-on-february-12-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1010-150612-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: 12 फरवरी को हड़ताल में भागीदारी करेंगे श्रमिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: 12 फरवरी को हड़ताल में भागीदारी करेंगे श्रमिक
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाढड़ा। कस्बे की अनाज मंडी में रविवार को संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इसमें सीटू संबंधित यूनियन सर्व कर्मचारी किसान सभा ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में श्रमिक एकजुटता के साथ भागीदारी करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता सर्व कर्मचारी नेता प्रविंद्र भांडवा भवन निर्माण कामगार यूनियन खंड कोषाध्यक्ष रोशन लाल ने की। ग्रामीण सफाई कर्मचारी खंड प्रधान संजय कुमार जीतपुरा व मिड-डे मील खंड प्रधान राकेश देवी काकड़ोली ने कर्मचारियों से एकजुटता से संघर्ष करने की शपथ दिलवाई।
सीटू जिला संयोजक राजकुमार घिकाड़ा व सीटू नेता सुमेर सिंह ने कहा कि 12 फरवरी को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की तैयारियों को लेकर खंड स्तर पर ठोस कार्ययोजना तय की गई। यह हड़ताल केंद्र सरकार की श्रमिक-विरोधी, किसान-विरोधी और आम जनता पर बोझ डालने वाली नीतियों के खिलाफ एक निर्णायक संघर्ष है, जिसमें समाज के हर वर्ग—मजदूर, किसान, महिलाएं, युवा, कर्मचारी और छोटे व्यापारी को शामिल किया जाएगा।
इस दौरान कर्मचारी नेता कृष्ण कुमार सोमवीर, राकेश धारणी, सुरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार जेवली, सर्व कर्मचारी नेता ब्लॉक सचिव अनिल कुमार, निर्मला देवी, रामपाल सिंह धारणी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक की अध्यक्षता सर्व कर्मचारी नेता प्रविंद्र भांडवा भवन निर्माण कामगार यूनियन खंड कोषाध्यक्ष रोशन लाल ने की। ग्रामीण सफाई कर्मचारी खंड प्रधान संजय कुमार जीतपुरा व मिड-डे मील खंड प्रधान राकेश देवी काकड़ोली ने कर्मचारियों से एकजुटता से संघर्ष करने की शपथ दिलवाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीटू जिला संयोजक राजकुमार घिकाड़ा व सीटू नेता सुमेर सिंह ने कहा कि 12 फरवरी को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की तैयारियों को लेकर खंड स्तर पर ठोस कार्ययोजना तय की गई। यह हड़ताल केंद्र सरकार की श्रमिक-विरोधी, किसान-विरोधी और आम जनता पर बोझ डालने वाली नीतियों के खिलाफ एक निर्णायक संघर्ष है, जिसमें समाज के हर वर्ग—मजदूर, किसान, महिलाएं, युवा, कर्मचारी और छोटे व्यापारी को शामिल किया जाएगा।
इस दौरान कर्मचारी नेता कृष्ण कुमार सोमवीर, राकेश धारणी, सुरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार जेवली, सर्व कर्मचारी नेता ब्लॉक सचिव अनिल कुमार, निर्मला देवी, रामपाल सिंह धारणी आदि मौजूद रहे।