{"_id":"697682c3ce0b10098d08a002","slug":"farmers-should-adopt-natural-farming-swami-sachchidanand-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-150606-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्राकृतिक खेती अपनाएं किसान : स्वामी सच्चिदानंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्राकृतिक खेती अपनाएं किसान : स्वामी सच्चिदानंद
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कादमा। स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के तत्वावधान एवं वेद प्रचार अधिष्ठाता स्वामी सच्चिदानंद के पावन सान्निध्य में आयोजित वेद प्रचार, नशामुक्ति, प्राकृतिक कृषि संरक्षण एवं पर्यावरण शुद्धि यज्ञ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
यह यात्रा भांडवा गांव से शुरू होकर नांधा होते हुए रविवार को गांव धनासरी पहुंची, जहां ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। यहां स्वामी सच्चिदानंद ने कहा कि किसान प्राकृतिक खेती अपनाएं। यात्रा के दौरान नांधा और धनासरी गांव की प्रत्येक गली से यज्ञ रथ निकाला गया। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ हवन में आहुति प्रदान कर यात्रा का अभिनंदन किया। नांधा गांव के नीम वाले चौक में विशाल भजन सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति और युवाओं ने शिरकत की।
सत्संग में भजनोपदेशक रामनिवास आर्य ने अपने प्रेरणादायक भजनों के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों पर प्रहार किया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और ऋषि दयानंद व स्वामी श्रद्धानंद के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर धर्मपाल आर्य धीर शास्त्री, बलवान आर्य नांधा, अजीत आर्य, लीलाराम, ओमप्रकाश, भूतपूर्व सरपंच कैप्टन सुबेसिंह, राजबीर फोजी, प्रदीप मास्टर, सतबीर प्रधान, सुमंत्र आर्य आदि भी मौजूद रहे।
Trending Videos
यह यात्रा भांडवा गांव से शुरू होकर नांधा होते हुए रविवार को गांव धनासरी पहुंची, जहां ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। यहां स्वामी सच्चिदानंद ने कहा कि किसान प्राकृतिक खेती अपनाएं। यात्रा के दौरान नांधा और धनासरी गांव की प्रत्येक गली से यज्ञ रथ निकाला गया। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ हवन में आहुति प्रदान कर यात्रा का अभिनंदन किया। नांधा गांव के नीम वाले चौक में विशाल भजन सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति और युवाओं ने शिरकत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सत्संग में भजनोपदेशक रामनिवास आर्य ने अपने प्रेरणादायक भजनों के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों पर प्रहार किया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और ऋषि दयानंद व स्वामी श्रद्धानंद के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर धर्मपाल आर्य धीर शास्त्री, बलवान आर्य नांधा, अजीत आर्य, लीलाराम, ओमप्रकाश, भूतपूर्व सरपंच कैप्टन सुबेसिंह, राजबीर फोजी, प्रदीप मास्टर, सतबीर प्रधान, सुमंत्र आर्य आदि भी मौजूद रहे।