{"_id":"69768406de082d351102fca5","slug":"police-launched-a-special-operation-and-checked-92-accused-arrested-in-33-criminal-cases-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-150585-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: पुलिस ने विशेष अभियान चला 33 आपराधिक मामलों में गिरफ्तार 92 आरोपियों को किया चेक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: पुलिस ने विशेष अभियान चला 33 आपराधिक मामलों में गिरफ्तार 92 आरोपियों को किया चेक
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:28 AM IST
विज्ञापन
अभियान के दौरान घर में जांच करती पुलिस टीम।
विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी जिला पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाए रखने के लिए रविवार को विभिन्न आपराधिक मामलों में गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान व निगरानी के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग टीमों बनाकर 33 आपराधिक मामलों में गिरफ्तार 92 आरोपियों को चेक किया। चेकिंग के दौरान 51 आरोपी घर पर हाजिर मिले। वहीं 28 ऐसे थे जो काम के चलते बाहर गए हुए थे और 13 आरोपी जेल में बंद मिले।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि यह अभियान सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोबारा से अपराध की प्रवृत्ति को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों पर सख्त नजर रखी जा रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय थाना स्तर पर चेकिंग के साथ-साथ क्षेत्रीय निगरानी, पते की पुष्टि और अर्थ-क्रिया सत्यापन को भी प्राथमिकता दी गई है।
उन्होंने बताया कि इन 33 मामलों में शामिल आरोपियों की प्रकृति हिंसक है और उनमें से कई पर पहले भी गंभीर धाराएं लगी हुई थीं। पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। नागरिकों के सहयोग से त्वरित सूचना मिलने पर पुलिस की प्रतिक्रिया और प्रभावी होगी।
Trending Videos
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि यह अभियान सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोबारा से अपराध की प्रवृत्ति को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों पर सख्त नजर रखी जा रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय थाना स्तर पर चेकिंग के साथ-साथ क्षेत्रीय निगरानी, पते की पुष्टि और अर्थ-क्रिया सत्यापन को भी प्राथमिकता दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि इन 33 मामलों में शामिल आरोपियों की प्रकृति हिंसक है और उनमें से कई पर पहले भी गंभीर धाराएं लगी हुई थीं। पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। नागरिकों के सहयोग से त्वरित सूचना मिलने पर पुलिस की प्रतिक्रिया और प्रभावी होगी।