{"_id":"6971128b4878a3ba0902ff9a","slug":"42468-farmers-in-the-district-have-created-agri-stack-farmer-id-the-highest-number-created-in-dadri-block-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-150440-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: जिले में 42,468 किसानों ने बनवाई एग्री स्टैक फार्मर आईडी, दादरी ब्लॉक में बनीं सबसे अधिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: जिले में 42,468 किसानों ने बनवाई एग्री स्टैक फार्मर आईडी, दादरी ब्लॉक में बनीं सबसे अधिक
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। जिलेभर में सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम एग्री स्टैक फार्मर आईडी को लेकर किसानों में लगातार उत्साह देखने को मिल रहा है। दादरी ब्लॉक के किसान न केवल स्वयं बढ़चढ़ कर अपनी फार्मर आईडी बनवा रहे हैं, बल्कि अन्य किसानों को भी इस अभियान से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी लगातार मेहनत कर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि जिले के दादरी ब्लॉक के 22,896 किसानों की आईडी बन चुकी है। ये किसान अब कृषि से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं, अनुदान और सेवाओं का सीधा लाभ उठा सकेंगे। यह उपलब्धि जिले के अन्य किसानों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बन रही है।
उपायुक्त डाॅ. मुनीश नागपाल ने इस उल्लेखनीय प्रगति पर संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और किसानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एग्री स्टैक फार्मर आईडी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिससे कृषि योजनाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी और लाभ समय पर किसानों तक पहुंचेगा। उन्होंने सभी किसानों से आह्वान किया कि वे तय समय-सीमा के भीतर अपनी फार्मर आईडी अवश्य बनवाएं।
उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे जिले में 42,468 किसानों की आईडी बन चुकी है। इनमें से कृषि विभाग के दादरी ब्लॉक के 98 गांवों में 22,896, बौंद ब्लॉक के 24 गांवों में 6,329 बौर बाढड़ा ब्लॉक के 54 गांवों में 13,243 किसानों की आईडी बन गई है।
उपायुक्त के निर्देशों पर प्रशासन की ओर से जिले में गांव-गांव जागरूकता शिविर लगाकर किसानों को फार्मर आईडी के लाभ बताए जा रहे हैं। साथ ही, तकनीकी सहायता प्रदान कर मौके पर ही आईडी जनरेट की जा रही है। प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले के शत-प्रतिशत पात्र किसानों की फार्मर आईडी तैयार कर उन्हें डिजिटल रूप से सशक्त बनाया जाए।
Trending Videos
उपायुक्त डाॅ. मुनीश नागपाल ने इस उल्लेखनीय प्रगति पर संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और किसानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एग्री स्टैक फार्मर आईडी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिससे कृषि योजनाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी और लाभ समय पर किसानों तक पहुंचेगा। उन्होंने सभी किसानों से आह्वान किया कि वे तय समय-सीमा के भीतर अपनी फार्मर आईडी अवश्य बनवाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे जिले में 42,468 किसानों की आईडी बन चुकी है। इनमें से कृषि विभाग के दादरी ब्लॉक के 98 गांवों में 22,896, बौंद ब्लॉक के 24 गांवों में 6,329 बौर बाढड़ा ब्लॉक के 54 गांवों में 13,243 किसानों की आईडी बन गई है।
उपायुक्त के निर्देशों पर प्रशासन की ओर से जिले में गांव-गांव जागरूकता शिविर लगाकर किसानों को फार्मर आईडी के लाभ बताए जा रहे हैं। साथ ही, तकनीकी सहायता प्रदान कर मौके पर ही आईडी जनरेट की जा रही है। प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले के शत-प्रतिशत पात्र किसानों की फार्मर आईडी तैयार कर उन्हें डिजिटल रूप से सशक्त बनाया जाए।