{"_id":"69712562272da4e84d0176a7","slug":"haryana-team-improved-its-ranking-by-winning-three-matches-in-the-national-sub-junior-boys-rugby-sevens-championship-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-150438-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: राष्ट्रीय सब जूनियर लड़कों की रग्बी सेवन प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने तीन मैच जीतकर रैंकिंग में किया सुधार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: राष्ट्रीय सब जूनियर लड़कों की रग्बी सेवन प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने तीन मैच जीतकर रैंकिंग में किया सुधार
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:43 AM IST
विज्ञापन
लड़कों की रग्बी सेवन प्रतियोगिता के टीम सदस्य मैच खेलते हुए।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। सब जूनियर लड़कों की रग्बी सेवन प्रतियोगिता के दौरान हरियाणा की टीम ने जम्मू कश्मीर की टीम को एकतरफा 26-0 से मात दी गई। गौरतलब है कि प्री-क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद हरियाणा की टीम रैंक 17-24 के लिए अपनी चुनौती रख रही है। इसके तहत पहले मुकाबले में जम्मू कश्मीर को एकतरफा मुकाबले में हराया। कोच राजेश तक्षक ने यह जानकारी दी। उनकी अगुवाई में लगातार हरियाणा की टीम अपने खेल को निखार रही है। हरियाणा रग्बी के कोऑर्डिनेटर नरेंद्र मोर ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहले मैच में तेलंगाना को 12-0 से हराकर बढ़त बनाई और पिछले रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए हरियाणा अंडर-15 लड़कों की टीम पहली बार रैंक 17 तक पहुंची। अंतिम रैंकिंग मैच में दीव दमन दादरा नगर हवेली की टीम को 22-0 से परास्त कर हरियाणा ने अब तक सबसे बेहतरीन 17वां रैंक हासिल किया है। विगत वर्ष हरियाणा 23 वें रैंक पर था।
दादरी निवासी कोच राजेश तक्षक और अमन मलिक ने बताया कि हमने कुल 5 मुकाबले खेले जिसमें पुल मैच के पहले दो मुकाबले हारने से हम प्री रैंकिंग में काफी पिछड़ गए। किंतु हमने गेम में वापसी की और अगले तीनों मुकाबले बेहतरीन खेल के साथ जीते।
बेहतरीन प्रदर्शन पर रग्बी फुटबॉल संघ दादरी के अध्यक्ष एडवोकेट मेहर चंद सांगवान, जयभगवान, एडवोकेट कुलवंत, उप प्रधान ओमवीर महाराणा, अध्यक्ष जय भगवान ठेकेदार, जाबिर, जयराम प्रेमी, सौंफ सरपंच प्रदीप, प्राचार्य अनूप, संगीता यादव, कोच सुदेश तक्षक इत्यादि ने टीम को बधाई दी।
Trending Videos
दादरी निवासी कोच राजेश तक्षक और अमन मलिक ने बताया कि हमने कुल 5 मुकाबले खेले जिसमें पुल मैच के पहले दो मुकाबले हारने से हम प्री रैंकिंग में काफी पिछड़ गए। किंतु हमने गेम में वापसी की और अगले तीनों मुकाबले बेहतरीन खेल के साथ जीते।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेहतरीन प्रदर्शन पर रग्बी फुटबॉल संघ दादरी के अध्यक्ष एडवोकेट मेहर चंद सांगवान, जयभगवान, एडवोकेट कुलवंत, उप प्रधान ओमवीर महाराणा, अध्यक्ष जय भगवान ठेकेदार, जाबिर, जयराम प्रेमी, सौंफ सरपंच प्रदीप, प्राचार्य अनूप, संगीता यादव, कोच सुदेश तक्षक इत्यादि ने टीम को बधाई दी।