{"_id":"697110cf300e7e33450f072c","slug":"slums-removed-on-college-road-green-belt-work-to-begin-60-lakh-project-to-gain-momentum-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-150444-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: कॉलेज रोड पर झुग्गियां हटाईं, ग्रीन बेल्ट का काम होगा शुरू, 60 लाख की परियोजना को मिलेगी रफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: कॉलेज रोड पर झुग्गियां हटाईं, ग्रीन बेल्ट का काम होगा शुरू, 60 लाख की परियोजना को मिलेगी रफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:15 PM IST
विज्ञापन
झुग्गियां हटाने के बाद जमीन को समतल करती जेसीबी।
विज्ञापन
चरखी दादरी। शहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 334बी पर कॉलेज रोड के साथ प्रस्तावित ग्रीन बेल्ट विकसित करने का रास्ता आखिरकार बुधवार को साफ हो गया है। ग्रीन बेल्ट को विकसित करने में बाधा बन रहीं सरकारी जमीन पर बनी झुग्गी-झोपड़ियों को बुधवार को हटवा गया। लगातार दो दिन तक चली कार्रवाई के दौरान बुधवार को जेसीबी के माध्यम से बचे हुए सामान को एकत्रित करते हुए मैदान को समतल कर दिया गया। वहीं नगर परिषद ने ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए एजेंसी को कार्य आदेश जारी करते हुए जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस परियोजना पर 60 लाख रुपये खर्च होंगे।
बता दें कि पर्यावरण संरक्षण व शहर के सुंदरीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर परिषद की ओर से करीब 500 मीटर लंबाई में ग्रीन बेल्ट विकसित करवाई जाएगी। इस परियोजना पर करीब 60 लाख रुपये की लागत आएगी। परियोजना को सिरे चढ़ाने में स्थानीय कॉलेज रोड पर पीएच स्कूल के पास सरकारी जमीन पर बनीं दर्जनों झुग्गियां बाधा बन रही थीं। इस जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए नगर परिषद ने पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में लगातार दो दिन अभियान चलाया। पहले दिन मंगलवार को जहां झुग्गी-झोपड़ियों को ढहाते हुए इनमें रह रहे लोगों को बुधवार सुबह तक सामान अपने स्तर पर हटाने को कहा था। वहीं बुधवार को टीम की मौजूदगी में इस मैदान को समतल करवाया गया।
अधिकांश लोगों ने खुद हटाया सामान
नगर परिषद की ओर से मंगलवार को शुरू की गई कार्रवाई के बाद झुग्गीवासियों में हड़कंप मच गया था। सख्ती को देखते हुए बुधवार सुबह से ही काफी संख्या में लोग अपनी झुग्गियों को स्वयं ही हटाते नजर आए। लोग अपना सामान, तिरपाल और घरेलू बर्तनों को वाहनों में लोड कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाते दिखे। अधिकारियों का कहना है कि बार-बार सूचना देने के बावजूद सरकारी जमीन को खाली नहीं किया गया था जिसके चलते विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पुलिस की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
बुधवार सुबह करीब 12 बजे नगर परिषद की टीम दो जेसीबी मशीनों के साथ कॉलेज रोड पहुंची। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही लोग अपना सामान हटाते नजर आए। वहीं कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर पंचायतीराज विभाग के एसडीओ मनोज कुमार के अलावा पुलिसकर्मी भी तैनात रहे। वहीं नगर परिषद की ओर से एमई विरेंद्र हुड्डा, बीआई प्रवीन छिकारा, जेई सौहार्द शर्मा, अजय आदि भी मौजूद रहे। शाम तक जेसीबी से जमीन को समतल करती नजर आई।
एजेंसी को जारी किए कार्य आदेश
नगर परिषद के म्युनिसिपल इंजीनियर विरेंद्र हुड्डा ने बताया कि इस जमीन पर ग्रीन बेल्ट विकसित करने की योजना है। शहर के सुंदरीकरण को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन बेल्ट विकसित कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जमीन खाली होने के साथ ही अब एजेंसी को ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए कार्य आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Trending Videos
बता दें कि पर्यावरण संरक्षण व शहर के सुंदरीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर परिषद की ओर से करीब 500 मीटर लंबाई में ग्रीन बेल्ट विकसित करवाई जाएगी। इस परियोजना पर करीब 60 लाख रुपये की लागत आएगी। परियोजना को सिरे चढ़ाने में स्थानीय कॉलेज रोड पर पीएच स्कूल के पास सरकारी जमीन पर बनीं दर्जनों झुग्गियां बाधा बन रही थीं। इस जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए नगर परिषद ने पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में लगातार दो दिन अभियान चलाया। पहले दिन मंगलवार को जहां झुग्गी-झोपड़ियों को ढहाते हुए इनमें रह रहे लोगों को बुधवार सुबह तक सामान अपने स्तर पर हटाने को कहा था। वहीं बुधवार को टीम की मौजूदगी में इस मैदान को समतल करवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकांश लोगों ने खुद हटाया सामान
नगर परिषद की ओर से मंगलवार को शुरू की गई कार्रवाई के बाद झुग्गीवासियों में हड़कंप मच गया था। सख्ती को देखते हुए बुधवार सुबह से ही काफी संख्या में लोग अपनी झुग्गियों को स्वयं ही हटाते नजर आए। लोग अपना सामान, तिरपाल और घरेलू बर्तनों को वाहनों में लोड कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाते दिखे। अधिकारियों का कहना है कि बार-बार सूचना देने के बावजूद सरकारी जमीन को खाली नहीं किया गया था जिसके चलते विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पुलिस की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
बुधवार सुबह करीब 12 बजे नगर परिषद की टीम दो जेसीबी मशीनों के साथ कॉलेज रोड पहुंची। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही लोग अपना सामान हटाते नजर आए। वहीं कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर पंचायतीराज विभाग के एसडीओ मनोज कुमार के अलावा पुलिसकर्मी भी तैनात रहे। वहीं नगर परिषद की ओर से एमई विरेंद्र हुड्डा, बीआई प्रवीन छिकारा, जेई सौहार्द शर्मा, अजय आदि भी मौजूद रहे। शाम तक जेसीबी से जमीन को समतल करती नजर आई।
एजेंसी को जारी किए कार्य आदेश
नगर परिषद के म्युनिसिपल इंजीनियर विरेंद्र हुड्डा ने बताया कि इस जमीन पर ग्रीन बेल्ट विकसित करने की योजना है। शहर के सुंदरीकरण को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन बेल्ट विकसित कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जमीन खाली होने के साथ ही अब एजेंसी को ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए कार्य आदेश जारी कर दिए गए हैं।

झुग्गियां हटाने के बाद जमीन को समतल करती जेसीबी।