{"_id":"6941b16225f5f5ae870074af","slug":"after-two-days-of-dense-fog-the-sun-shone-on-tuesday-the-weather-will-remain-stable-for-a-week-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-148875-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: दो दिन की गहरी धुंध के बाद मंगलवार को खिली धूप, एक सप्ताह तक मौसम रहेगा स्थिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: दो दिन की गहरी धुंध के बाद मंगलवार को खिली धूप, एक सप्ताह तक मौसम रहेगा स्थिर
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन
धूप में चमकती सरसों की फसल।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। जिले में लगातार दो दिन तक छाई गहरी धुंध के बाद मंगलवार सुबह से मौसम ने करवट ली और तेज धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। धुंध के कारण जहां दृश्यता बेहद कम हो गई थी, वहीं सड़क मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा। मंगलवार को सूरज निकलते ही जनजीवन सामान्य होता नजर आया और बाजारों, सड़कों व कार्यालयों में रौनक लौट आई।
धूप खिलने से ठंड का असर कम
मंगलवार को मौसम साफ होने के साथ ही तापमान में भी मामूली सुधार दर्ज किया गया। दिनभर धूप खिली रहने से ठंड का असर कम हुआ और लोगों ने खुले स्थानों पर समय बिताया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों तक मौसम सामान्य और स्थिर बना रहने की संभावना है। इस दौरान रात के तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे ठंड की ठिठुरन में कमी आएगी।
एक्यूआई 205 किया दर्ज
मंगलवार को जिले का एक्यूआई 205 अंक दर्ज किया गया, जो मध्यम से खराब श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों के अनुसार धुंध कम होने और हवा की गति में सुधार से प्रदूषण स्तर में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है। हालांकि अभी भी संवेदनशील वर्ग के लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। प्रशासन के ग्रेप-4 लगाने के बाद प्रदूषण 100 अंक घटा है।
दिन अधिकतम न्यूनतम
बुधवार 24 07
वीरवार 24 07
शुक्रवार 24 08
शनिवार 23 08
रविवार 23 09
ठंड में सावधानियां रखनी जरूरी
दादरी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान मेजर डॉ. योगेंद्र देशवाल का कहना है कि मौसम में हो रहे बदलाव के दौरान लापरवाही नुकसानदायक हो सकती है। सुबह और रात के समय ठंड बनी रहने के कारण सर्दी, खांसी, बुखार और सांस से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में गर्म कपड़ों का प्रयोग, संतुलित आहार और पर्याप्त पानी पीना जरूरी है। धूप निकलने पर कुछ समय धूप सेंकना लाभकारी माना जा रहा है, लेकिन अत्यधिक ठंडे समय में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
एक सप्ताह मौसम रहेगा साफ
मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि फिलहाल आगामी दिनों में धुंध पड़ने की कोई खास संभावना नहीं है। इससे न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर रहेगी, बल्कि किसानों और आमजन को भी राहत मिलेगी। खेतों में कामकाज करने वाले किसानों के लिए भी यह मौसम अनुकूल माना जा रहा है, क्योंकि धूप से फसलों पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है।
Trending Videos
धूप खिलने से ठंड का असर कम
मंगलवार को मौसम साफ होने के साथ ही तापमान में भी मामूली सुधार दर्ज किया गया। दिनभर धूप खिली रहने से ठंड का असर कम हुआ और लोगों ने खुले स्थानों पर समय बिताया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों तक मौसम सामान्य और स्थिर बना रहने की संभावना है। इस दौरान रात के तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे ठंड की ठिठुरन में कमी आएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्यूआई 205 किया दर्ज
मंगलवार को जिले का एक्यूआई 205 अंक दर्ज किया गया, जो मध्यम से खराब श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों के अनुसार धुंध कम होने और हवा की गति में सुधार से प्रदूषण स्तर में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है। हालांकि अभी भी संवेदनशील वर्ग के लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। प्रशासन के ग्रेप-4 लगाने के बाद प्रदूषण 100 अंक घटा है।
दिन अधिकतम न्यूनतम
बुधवार 24 07
वीरवार 24 07
शुक्रवार 24 08
शनिवार 23 08
रविवार 23 09
ठंड में सावधानियां रखनी जरूरी
दादरी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान मेजर डॉ. योगेंद्र देशवाल का कहना है कि मौसम में हो रहे बदलाव के दौरान लापरवाही नुकसानदायक हो सकती है। सुबह और रात के समय ठंड बनी रहने के कारण सर्दी, खांसी, बुखार और सांस से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में गर्म कपड़ों का प्रयोग, संतुलित आहार और पर्याप्त पानी पीना जरूरी है। धूप निकलने पर कुछ समय धूप सेंकना लाभकारी माना जा रहा है, लेकिन अत्यधिक ठंडे समय में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
एक सप्ताह मौसम रहेगा साफ
मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि फिलहाल आगामी दिनों में धुंध पड़ने की कोई खास संभावना नहीं है। इससे न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर रहेगी, बल्कि किसानों और आमजन को भी राहत मिलेगी। खेतों में कामकाज करने वाले किसानों के लिए भी यह मौसम अनुकूल माना जा रहा है, क्योंकि धूप से फसलों पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है।