{"_id":"6941b18f675bba32e00bcdbd","slug":"employees-staged-a-sit-in-at-the-jhojhu-electricity-board-to-protest-against-the-online-transfer-policy-and-submitted-a-memorandum-to-the-acs-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-148886-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में कर्मचारियों ने झोझू बिजली बोर्ड में दिया धरना, एसीएस के नाम सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में कर्मचारियों ने झोझू बिजली बोर्ड में दिया धरना, एसीएस के नाम सौंपा ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झोझू कलां। बिजली बोर्ड झोझू कलां में मंगलवार को हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन ने केंद्रीय परिषद के आह्वान पर तीसरे दिन भी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया। इसमें विभिन्न कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता मनीराम यूडीसी ने की और मंच संचालन सब यूनिट प्रधान प्रवीण सांगवान ने किया। प्रवीण सांगवान ने कहा कि सरकार की ओर से लागू की गई ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी बिजली निगम के कर्मचारियों के हित में नहीं है। विरोध प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों के लिए निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
विरोध प्रदर्शन में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के ब्लॉक प्रधान प्रवीण शर्मा, सब यूनिट चेयरमैन छतरपाल, सब यूनिट उपप्रधान सतेंद्र लाम्बा, सह सचिव राजेश, खजांची अमित, अशोक, भूपेंद्र, प्रदीप, पवन, हरेंद्र, हनुमत, मोहित, मुकेश जांगड़ा, सुरेश यादव, नसीब आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
Trending Videos
विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता मनीराम यूडीसी ने की और मंच संचालन सब यूनिट प्रधान प्रवीण सांगवान ने किया। प्रवीण सांगवान ने कहा कि सरकार की ओर से लागू की गई ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी बिजली निगम के कर्मचारियों के हित में नहीं है। विरोध प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों के लिए निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोध प्रदर्शन में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के ब्लॉक प्रधान प्रवीण शर्मा, सब यूनिट चेयरमैन छतरपाल, सब यूनिट उपप्रधान सतेंद्र लाम्बा, सह सचिव राजेश, खजांची अमित, अशोक, भूपेंद्र, प्रदीप, पवन, हरेंद्र, हनुमत, मोहित, मुकेश जांगड़ा, सुरेश यादव, नसीब आदि कर्मचारी मौजूद रहे।