सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   Atgama Khap honored brave women, talented youth and trainers.

Charkhi Dadri News: अठगामा खाप ने वीरांगनाओं, प्रतिभाशाली युवाओं, प्रशिक्षकों को किया सम्मानित

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:59 AM IST
विज्ञापन
Atgama Khap honored brave women, talented youth and trainers.
विज्ञापन
चरखी दादरी। सर्वजातीय अठगामा खाप घसौला की ओर से रविवार को गांव बलकरा में प्रतिभा, वीरांगना व पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में 8 वीरांगनाओं को उनके साहस, योगदान और समाज के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, शिक्षा व खेल के क्षेत्र में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 45 युवक-युवतियों को भी सम्मानित किया गया।
Trending Videos

खाप प्रधान रणबीर सिंह ने कहा कि यह सम्मान युवा पीढ़ी को प्रेरित करने और निरंतर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न खेलों में युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें नई दिशा देने वाले चार प्रशिक्षक एवं कोच को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। खाप प्रधान ने कहा कि इन प्रशिक्षकों का क्षेत्र की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में सराहनीय योगदान रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी प्रकार आठ गांवों की पंचायतों को सामुदायिक सहयोग, विकासात्मक कार्यों और सामाजिक एकजुटता को मजबूत बनाने के लिए सम्मानित किया गया। विशेष तौर पर खेड़ी सनवाल गांव को उत्कृष्ट कार्यों के लिए अलग से सम्मान प्रदान किया गया। समारोह की अध्यक्षता खाप प्रधान रणबीर सिंह ने की, जबकि मंच संचालन का दायित्व खेड़ी सनवाल के सरपंच भूपेंद्र ने निभाया। समारोह के अंत में प्रधान रणबीर सिंह ने खाप की ओर से किए जा रहे समाज सुधार कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और सभी गांवों के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर खाप की कार्यकारिणी सदस्य और आठों गांवों के मौजिज ग्रामीण मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed