सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   Three 15-year-old streets in Ward 6 will be reconstructed, with the city council spending Rs 18 lakh.

Charkhi Dadri News: वार्ड-6 में 15 साल पुरानी तीन गलियों का होगा पुनर्निर्माण, नगर परिषद खर्च करेगी 18 लाख रुपये

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी Updated Mon, 24 Nov 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन
Three 15-year-old streets in Ward 6 will be reconstructed, with the city council spending Rs 18 lakh.
काठ मंडी से सुभाष टेलर्ज तक जाने वाली गली, जिसका पुनर्निर्माण होगा। - फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी शहर के वार्ड-6 में 15 साल पहले बनी तीन गलियों का पुनर्निर्माण करवाने के लिए नगर परिषद की ओर से 18 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। मौजूदा समय में ये गलियां जर्जर हो चुकी हैं। गलियों का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने के लिए टेंडर जारी की किया जा चुका है। परिषद अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही एजेंसी को कार्य आदेश जारी कर दिए जाएंगे। वार्ड पार्षद का कहना है कि गलियों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों सहित यहां से गुजरने वाले 10 हजार से अधिक लोगों को राहत मिलेगी।
Trending Videos

वार्ड-6 स्थित सुरेंद्र अटेलिया के मकान से श्री श्याम हनुमान मंदिर तक, सुभाष टेलर्स दुकान से काठमंडी व दादरी गोल्डन ट्रांसपोर्ट की तरफ जाने वाली गलियों की हालत पिछले काफी समय से जर्जर बनी हुई है। स्थानीय लोग गली का पुनर्निर्माण करवाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे। लोगों का कहना है कि गलियों में इंटरलॉकिंग टाइलें टूटने से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इसके चलते यहां से गुजरने वाले बुजुर्ग ठोकर लगने से गिरकर चोटिल हो जाते हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए जर्जर गलियों का पुनर्निर्माण करवाने के लिए नगर परिषद हाउस की बैठक में विषय उठाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

वार्ड-6 के पार्षद नवीन बिंदल ने बताया कि इन गलियों की हालात काफी दयनीय बनी हुई थी। उन्होंने बताया कि तीनों गलियों की लंबाई लगभग 500 मीटर के करीब है। उन्होंने कहा कि सभी गलियां नई इंटरलॉकिंग टाइलों से बनाई जाएगी। इसी सप्ताह निविदा जारी करवाकर कार्य को जल्द शुरू करवा दिया जाएगा।

बारिश के दिनों में होती है अधिक परेशानी
स्थानीय निवासी संजय कुमार, प्रवीन सिवाल, राजेश कुमार, प्रदीप कुमार आदि ने बताया कि बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाता है। इस स्थिति में राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को गड्ढे नजर नहीं आते और वे इनमें गिरकर चोटिल हो जाते हैं। अब गलियों का पुनर्निर्माण होने के बाद राहत की सांस मिल सकेगी।

वार्ड की तीन गलियों के पुनर्निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। इसी सप्ताह निविदा जारी करवाते हुए जल्द काम शुरू करवाया जाएगा। गलियों का कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों की परेशानियों का स्थाई समाधान हो सकेगा।
-- नवीन बिंदल, पार्षद वार्ड 6, दादरी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed