{"_id":"694462efcfa42fecaa0855f6","slug":"bike-lost-control-after-animal-came-in-front-and-hit-a-tree-young-man-died-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-148986-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: पशु सामने आने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: पशु सामने आने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन
मृतक हार्दिक की फाइल फोटो।
- फोटो : 1
विज्ञापन
झोझू कलां। कस्बा झोझू कलां से कादमा रोड पर गांव रामबास के समीप बुधवार दोपहर को अचानक पशु सामने आने से एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दादरी निवासी युवक की मौत हो गई। मृतक दादरी के वार्ड तीन का रहने वाला हार्दिक (25) था। शव का पोस्टमार्टम दादरी के नागरिक अस्पताल में करवाया गया।
जानकारी के अनुसार वार्ड तीन हरि नगर निवासी हार्दिक एक दवा कंपनी में एमआर के पद पर कार्यरत था। बुधवार को वह बाइक पर सवार होकर गांव दगड़ौली में दवा देने के लिए गया था।
वहां से वापस आते समय जब वह गांव रामबास के समीप पहुंचा तो अचानक बाइक के सामने पशु आ गया। उससे बचाने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में हार्दिक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी पाकर झोझू कलां थाना पुलिस व परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के पिता सुभाष के बयान के आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया। परिजनों ने बताया कि हार्दिक अविवाहित था और तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार वार्ड तीन हरि नगर निवासी हार्दिक एक दवा कंपनी में एमआर के पद पर कार्यरत था। बुधवार को वह बाइक पर सवार होकर गांव दगड़ौली में दवा देने के लिए गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां से वापस आते समय जब वह गांव रामबास के समीप पहुंचा तो अचानक बाइक के सामने पशु आ गया। उससे बचाने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में हार्दिक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी पाकर झोझू कलां थाना पुलिस व परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के पिता सुभाष के बयान के आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया। परिजनों ने बताया कि हार्दिक अविवाहित था और तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था।