{"_id":"694302caed916b03dc054a58","slug":"weather-fluctuations-caused-illness-hospital-outpatient-department-increased-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1010-148937-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: मौसम का उतार-चढ़ाव बना बीमारी की वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: मौसम का उतार-चढ़ाव बना बीमारी की वजह
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन
दादरी के नागरिक अस्पताल में उपचार करवाने आए मरीज।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। जिले में बीते कुछ दिनों से मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। दो दिन तक गहरी धुंध और कड़ाके की ठंड के बाद अचानक दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम, गले में खराश व सांस से जुड़ी समस्याओं के मरीज तेजी से बढ़े हैं।
मौसम में इस बदलाव ने खासकर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते दो दिनों में नागरिक अस्पताल दादरी की ओपीडी में करीब 200 मरीजों का इजाफा हुआ है। सामान्य दिनों में जहां ओपीडी का आंकड़ा 700 से 800 के आसपास रहता था, वहीं अब यह संख्या 1000 के पार पहुंच गई है। अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। डॉक्टरों के अनुसार, अधिकतर मरीज मौसमी बीमारियों की चपेट में आए हैं।
रात का तापमान 2 डिग्री बढ़ेगा : मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में रात के तापमान में करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जबकि दिन में हलकी गर्माहट बनी रह सकती है। दिन और रात के तापमान में इस अंतर के कारण शरीर को अनुकूलन करने में परेशानी होती है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ने लगती है। यही कारण है कि मौसम बदलते ही लोग जल्दी बीमार हो रहे हैं।
नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि इन दिनों वायरल फीवर, सर्दी-खांसी, आंखों में जलन, सिर दर्द और सांस की तकलीफ के मरीज अधिक आ रहे हैं। बुजुर्गों में जोड़ों के दर्द और ब्लड प्रेशर की समस्या भी बढ़ी है। बच्चों में सर्दी-जुकाम के साथ-साथ बुखार के मामले सामने आ रहे हैं। डॉक्टरों ने लोगों को सतर्क रहने और लापरवाही न बरतने की सलाह दी है।
Trending Videos
मौसम में इस बदलाव ने खासकर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते दो दिनों में नागरिक अस्पताल दादरी की ओपीडी में करीब 200 मरीजों का इजाफा हुआ है। सामान्य दिनों में जहां ओपीडी का आंकड़ा 700 से 800 के आसपास रहता था, वहीं अब यह संख्या 1000 के पार पहुंच गई है। अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। डॉक्टरों के अनुसार, अधिकतर मरीज मौसमी बीमारियों की चपेट में आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात का तापमान 2 डिग्री बढ़ेगा : मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में रात के तापमान में करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जबकि दिन में हलकी गर्माहट बनी रह सकती है। दिन और रात के तापमान में इस अंतर के कारण शरीर को अनुकूलन करने में परेशानी होती है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ने लगती है। यही कारण है कि मौसम बदलते ही लोग जल्दी बीमार हो रहे हैं।
नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि इन दिनों वायरल फीवर, सर्दी-खांसी, आंखों में जलन, सिर दर्द और सांस की तकलीफ के मरीज अधिक आ रहे हैं। बुजुर्गों में जोड़ों के दर्द और ब्लड प्रेशर की समस्या भी बढ़ी है। बच्चों में सर्दी-जुकाम के साथ-साथ बुखार के मामले सामने आ रहे हैं। डॉक्टरों ने लोगों को सतर्क रहने और लापरवाही न बरतने की सलाह दी है।