{"_id":"694463bc5dd5b2c7200be8f5","slug":"organizations-ended-their-protest-over-increasing-the-powers-of-the-naib-tehsildar-and-releasing-the-bhavantar-amount-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-148982-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: नायब तहसीलदार की शक्तियां बढ़ाने, भावांतर राशि जारी करने पर संगठनों ने धरना किया खत्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: नायब तहसीलदार की शक्तियां बढ़ाने, भावांतर राशि जारी करने पर संगठनों ने धरना किया खत्म
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन
एसडीएम आशीष सांगवान को मांग पत्र सौंपते हुए किसान।
- फोटो : 1
विज्ञापन
बाढड़ा। राजस्व विभाग की ओर से नायब तहसीलदार की शक्तियां बढ़ाने व बाजरा की भावांतर राशि जारी करने पर बाढड़ा के तहसील कार्यालय परिसर में विभिन्न संगठनों का 23 दिन से चला आ रहा धरना वीरवार को वापस ले लिया।
धरना स्थल पर किसानों को समझाने पहुंचे एसडीएम आशीष सांगवान ने मांगों पर बातचीत की। इस दौरान किसानों ने एसडीएम को मांग-पत्र सौंपा। एसडीएम आशीष सांगवान ने किसानों को बताया कि राजस्व विभाग की वित्तायुक्त सुमिता मिश्रा ने स्थानीय नायब तहसीलदार साहिल दलाल की शक्तियां बढ़ा दी हैं। अब वे तहसीलदार स्तर के सभी काम कर सकेंगे।
एसडीएम ने कहा कि किसानों के खातों में भावांतर व मुआवजा राशि डाली जा रही है। अब तहसील में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजीव श्योराण ने एसडीएम की बात को स्वीकार कर लिया और धरना वापस लेने का फैसला किया।
विदित रहे किसान, अधिवक्ता संघ व नंबरदार एसोसिएशन व अन्य सामाजिक संगठनों ने तहसीलदार की तैनाती करवाने की मांग के लिए धरना शुरू कर रखा था। इस मौके पर भाकियू महासचिव ओमप्रकाश उमरवास, अधिवक्ता अनिल मान, सरपंच राजेश पंचगावां, अशोक श्योराण, नंबरदार एसोसिएशन अध्यक्ष राजबीर, मानबीर काकड़ौली आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
धरना स्थल पर किसानों को समझाने पहुंचे एसडीएम आशीष सांगवान ने मांगों पर बातचीत की। इस दौरान किसानों ने एसडीएम को मांग-पत्र सौंपा। एसडीएम आशीष सांगवान ने किसानों को बताया कि राजस्व विभाग की वित्तायुक्त सुमिता मिश्रा ने स्थानीय नायब तहसीलदार साहिल दलाल की शक्तियां बढ़ा दी हैं। अब वे तहसीलदार स्तर के सभी काम कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम ने कहा कि किसानों के खातों में भावांतर व मुआवजा राशि डाली जा रही है। अब तहसील में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजीव श्योराण ने एसडीएम की बात को स्वीकार कर लिया और धरना वापस लेने का फैसला किया।
विदित रहे किसान, अधिवक्ता संघ व नंबरदार एसोसिएशन व अन्य सामाजिक संगठनों ने तहसीलदार की तैनाती करवाने की मांग के लिए धरना शुरू कर रखा था। इस मौके पर भाकियू महासचिव ओमप्रकाश उमरवास, अधिवक्ता अनिल मान, सरपंच राजेश पंचगावां, अशोक श्योराण, नंबरदार एसोसिएशन अध्यक्ष राजबीर, मानबीर काकड़ौली आदि मौजूद रहे।