{"_id":"694464371e1cc8079205605a","slug":"darkness-will-not-hinder-the-procurement-of-crops-during-the-season-high-mast-lights-will-be-installed-at-the-jhojhu-kalan-procurement-centre-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-148961-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: सीजन के दौरान फसलों की खरीद में बाधा नहीं बनेगा अंधेरा, झोझू कलां खरीद केंद्र में लगेंगी हाई मास्ट लाइटें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: सीजन के दौरान फसलों की खरीद में बाधा नहीं बनेगा अंधेरा, झोझू कलां खरीद केंद्र में लगेंगी हाई मास्ट लाइटें
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:59 AM IST
विज्ञापन
कस्बा झोझू कलां स्थित फसल खरीद केंद्र।
- फोटो : 1
विज्ञापन
झोझू कलां। कस्बा झोझू कलां स्थित फसल खरीद केंद्र में पर्याप्त उजाले की व्यवस्था करने के लिए जल्द ही हाई मास्ट लाइटें लगवाई जाएंगी। मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल इस कार्य पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से करीब 12.74 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके लिए बोर्ड की ओर से निविदा जारी की गई है। संबंधित एजेंसी को पांच महीने में काम पूरा करना होगा।
बता दें कि कस्बा झोझू कलां में चार अप्रैल 2016 को प्रदेश के तत्कालीन कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने शिलान्यास व पहली फसल खरीद का शुभारंभ किया था। उसके बाद से हर वर्ष झोझू कलां स्थित खरीद केंद्र में प्रत्येक सीजन के दौरान रबी व खरीफ फसलों की खरीद की जाती है। अभी तक यहां हाई मास्ट लाइटें न होने के कारण शाम के समय अंधेरा होने के चलते फसल खरीद करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे फसल खरीद प्रक्रिया भी बाधित होती है।
इस समस्या के समाधान के लिए प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आठ जुलाई 2022 को दादरी की नई अनाज मंडी में आयोजित रैली के दौरान झोझू कलां खरीद केंद्र में हाई मास्ट लाइटें लगवाने की घोषणा की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए अब हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने हाई मास्ट लाइटें लगवाने के लिए निविदा जारी कर दी है।
सैकड़ों किसान आते हैं फसल बेचने
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि झोझू कलां दादरी जिले के बड़े गांवों में शामिल हैं। झोझू कलां को पंचायत विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग ने खंड बनाया हुआ है। यहां पर बनाए गए खरीद केंद्र में प्रत्येक सीजन के दौरान आसपास के दर्जनों गांवों के सैंकड़ों किसान अपनी कृषि उपज बेचने के लिए आते हैं। यहां पर हाई मास्ट लाइटें लगने से अंधेरा होने के बावजूद देर तक फसल खरीद व उठान की प्रक्रिया सुचारू रह सकेगी।
किसानों ने सुविधाएं बढ़ाने की मांग की
किसान सुखबीर, हीरा सिंह, जोगेंद्र, रमेश कुमार, जयभगवान, अमीलाल आदि ने कहा कि झोझू कलां खरीद केंद्र में अभी सुविधाओं का काफी अभाव है। यहां पर पक्का फर्श, टीन शेड, शौचालय आदि सुविधाओं का अभाव है। पक्का फर्श व टीन शेड न होने के कारण फसलों के खराब होने का डर बना रहता है। वहीं अन्य मूलभूत सुविधाओं के अभाव में किसानों व खरीद एजेंसियों को भी परेशानी होती है। किसानों का कहना है कि कुछ महीनों के बाद रबी फसलों की खरीद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में विभाग को सीजन शुरू होने से पहले खरीद केंद्र में व्यवस्थाओं में इजाफा करना चाहिए।
वर्जन :
झोझू कलां खरीद केंद्र में हाई मास्ट लाइटें लगाने के लिए निविदा जारी की गई है। हाई मास्ट लाइटें लगने के बाद यहां पर्याप्त रोशनी हो सकेगी।- नवदीप, कनिष्ठ अभियंता, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड।
Trending Videos
बता दें कि कस्बा झोझू कलां में चार अप्रैल 2016 को प्रदेश के तत्कालीन कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने शिलान्यास व पहली फसल खरीद का शुभारंभ किया था। उसके बाद से हर वर्ष झोझू कलां स्थित खरीद केंद्र में प्रत्येक सीजन के दौरान रबी व खरीफ फसलों की खरीद की जाती है। अभी तक यहां हाई मास्ट लाइटें न होने के कारण शाम के समय अंधेरा होने के चलते फसल खरीद करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे फसल खरीद प्रक्रिया भी बाधित होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस समस्या के समाधान के लिए प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आठ जुलाई 2022 को दादरी की नई अनाज मंडी में आयोजित रैली के दौरान झोझू कलां खरीद केंद्र में हाई मास्ट लाइटें लगवाने की घोषणा की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए अब हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने हाई मास्ट लाइटें लगवाने के लिए निविदा जारी कर दी है।
सैकड़ों किसान आते हैं फसल बेचने
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि झोझू कलां दादरी जिले के बड़े गांवों में शामिल हैं। झोझू कलां को पंचायत विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग ने खंड बनाया हुआ है। यहां पर बनाए गए खरीद केंद्र में प्रत्येक सीजन के दौरान आसपास के दर्जनों गांवों के सैंकड़ों किसान अपनी कृषि उपज बेचने के लिए आते हैं। यहां पर हाई मास्ट लाइटें लगने से अंधेरा होने के बावजूद देर तक फसल खरीद व उठान की प्रक्रिया सुचारू रह सकेगी।
किसानों ने सुविधाएं बढ़ाने की मांग की
किसान सुखबीर, हीरा सिंह, जोगेंद्र, रमेश कुमार, जयभगवान, अमीलाल आदि ने कहा कि झोझू कलां खरीद केंद्र में अभी सुविधाओं का काफी अभाव है। यहां पर पक्का फर्श, टीन शेड, शौचालय आदि सुविधाओं का अभाव है। पक्का फर्श व टीन शेड न होने के कारण फसलों के खराब होने का डर बना रहता है। वहीं अन्य मूलभूत सुविधाओं के अभाव में किसानों व खरीद एजेंसियों को भी परेशानी होती है। किसानों का कहना है कि कुछ महीनों के बाद रबी फसलों की खरीद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में विभाग को सीजन शुरू होने से पहले खरीद केंद्र में व्यवस्थाओं में इजाफा करना चाहिए।
वर्जन :
झोझू कलां खरीद केंद्र में हाई मास्ट लाइटें लगाने के लिए निविदा जारी की गई है। हाई मास्ट लाइटें लगने के बाद यहां पर्याप्त रोशनी हो सकेगी।- नवदीप, कनिष्ठ अभियंता, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड।