{"_id":"694d9ee0c138421dc0075870","slug":"dadri-district-should-become-an-example-for-others-in-good-governance-citizens-should-get-the-benefits-of-government-services-easily-mla-umaid-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-149282-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुशासन में दूसरों के लिए नजीर बनें दादरी जिला, नागरिकों को आसानी से मिले सरकारी सेवाओं का लाभ : विधायक उमेद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुशासन में दूसरों के लिए नजीर बनें दादरी जिला, नागरिकों को आसानी से मिले सरकारी सेवाओं का लाभ : विधायक उमेद
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Fri, 26 Dec 2025 02:00 AM IST
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद विधायक, उपायुक्त व अन्य अधिकारी।
विज्ञापन
चरखी दादरी। जिला प्रशासन के सभी अधिकारी और कर्मचारी एक नई एवं अनुकरणीय व्यवस्था प्रदान करते हुए कार्य करें, जिससे दादरी जिला पूरे प्रदेश में दूसरों के लिए नजीर बने और नागरिकों को सभी सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से मिले।
बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास ने सुशासन दिवस पर वीरवार को आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि दादरी जिले में बहुत मेहनती अधिकारी व कर्मचारी हैं। सभी शपथ लें कि जिले को सुशासन की दिशा में आगे लेकर जाएंगे और लोगों की भलाई के लिए ही कार्य करेंगे ताकि दादरी जिले का नाम प्रदेश स्तर पर अग्रिम रहे।
उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ एक ऐसी शासन व्यवस्था है जो जनता के कल्याण के लिए समर्पित हो। यह केवल सरकार चलाने का तरीका नहीं है बल्कि एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें पारदर्शिता, जवाबदेही और न्याय सर्वोपरि होते हैं।
उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और स्व. पंडित मदन मोहन मालवीय को नमन करते हुए कहा कि एक आदर्श सुशासन व्यवस्था में पारदर्शिता होना जरूरी है। जिसके तहत सरकार जो भी निर्णय ले, उसकी जानकारी आम जनता तक स्पष्ट रूप से पहुंचनी चाहिए। इसी प्रकार जवाबदेही के तहत शासन में बैठे लोगों को अपने कार्यों और निर्णयों के लिए जनता को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुशासन तभी सफल होता है जब देश का हर नागरिक निर्णय लेने की प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में उपायुक्त डाॅ. मुनीश नागपाल ने कहा कि सुशासन के तहत कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। न्याय न केवल होना चाहिए, बल्कि होता हुआ दिखना भी चाहिए। सुशासन किसी भी राष्ट्र की प्रगति की नींव है। यदि शासन अच्छा है तो शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा बेहतर होगा। आज के डिजिटल युग में ई-गवर्नेंस ने सुशासन को एक नई दिशा दी है।
कार्यक्रम में विधायक ने बेहतरीन कार्य के लिए पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डाॅ. जसवंत जून को सम्मानित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद डाॅ. विरेंद्र सिंह व एसडीएम आशीष सांगवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास ने सुशासन दिवस पर वीरवार को आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि दादरी जिले में बहुत मेहनती अधिकारी व कर्मचारी हैं। सभी शपथ लें कि जिले को सुशासन की दिशा में आगे लेकर जाएंगे और लोगों की भलाई के लिए ही कार्य करेंगे ताकि दादरी जिले का नाम प्रदेश स्तर पर अग्रिम रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ एक ऐसी शासन व्यवस्था है जो जनता के कल्याण के लिए समर्पित हो। यह केवल सरकार चलाने का तरीका नहीं है बल्कि एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें पारदर्शिता, जवाबदेही और न्याय सर्वोपरि होते हैं।
उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और स्व. पंडित मदन मोहन मालवीय को नमन करते हुए कहा कि एक आदर्श सुशासन व्यवस्था में पारदर्शिता होना जरूरी है। जिसके तहत सरकार जो भी निर्णय ले, उसकी जानकारी आम जनता तक स्पष्ट रूप से पहुंचनी चाहिए। इसी प्रकार जवाबदेही के तहत शासन में बैठे लोगों को अपने कार्यों और निर्णयों के लिए जनता को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुशासन तभी सफल होता है जब देश का हर नागरिक निर्णय लेने की प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में उपायुक्त डाॅ. मुनीश नागपाल ने कहा कि सुशासन के तहत कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। न्याय न केवल होना चाहिए, बल्कि होता हुआ दिखना भी चाहिए। सुशासन किसी भी राष्ट्र की प्रगति की नींव है। यदि शासन अच्छा है तो शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा बेहतर होगा। आज के डिजिटल युग में ई-गवर्नेंस ने सुशासन को एक नई दिशा दी है।
कार्यक्रम में विधायक ने बेहतरीन कार्य के लिए पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डाॅ. जसवंत जून को सम्मानित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद डाॅ. विरेंद्र सिंह व एसडीएम आशीष सांगवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।