{"_id":"6966a09b513486f7a7030062","slug":"khushboo-of-dadri-will-be-the-vice-captain-of-the-state-team-in-the-national-sub-junior-rugby-football-competition-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-150089-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: राष्ट्रीय सब जूनियर रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता दादरी की खुशबू करेंगी राज्य टीम की उप कप्तानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: राष्ट्रीय सब जूनियर रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता दादरी की खुशबू करेंगी राज्य टीम की उप कप्तानी
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:14 AM IST
विज्ञापन
कोच के साथ चयनित टीम की सदस्य।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। राष्ट्रीय सब जूनियर रग्बी सेवन प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 21 जनवरी तक कलिंग स्टेडियम, भुवनेश्वर में होगा। जींद की रिद्धिमा को टीम कप्तान और दादरी की बेटी खुशबू को उपकप्तान चुना गया है। कोच राजेश तक्षक ने बताया कि शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी की छात्रा खुशबू इससे पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। हरियाणा की टीम का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर पिछले 15 दिन से पानीपत के नलवा पब्लिक स्कूल में चल रहा था, जिसका समापन श्याम की अंतिम ट्रेनिंग के बाद किया गया। ट्रेनिंग कैंप के समापन पर पानीपत रग्बी एवं राष्ट्रीय सनातन सेना भारत हरियाणा की प्रभारी एवं महिला इकाई की अध्यक्षा बबीता सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश जून, सह सचिव विजय मलिक, नलवा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक, बलकार सिंह, स्कूल के प्राचार्य सरीन रावल, विद्यालय के खेल निदेशक अरुण न भनवाला ने चुनी गई टीम को किट वितरित की।
हरियाणा की टीम 10 अन्य खिलाड़ी मनु, शीतल एवं ऋतु जिंद से, अदिति, रीत, सरीन, दिव्या पानीपत से, दिव्या, सुहाना, दक्षिता हिसार को चुना गया है। इसके अलावा तीन अतिरिक्त खिलाड़ी चुनी गई जिनमें अंजली, जींद, सोनिया, सोनीपत एवं खुशी हिसार शामिल हैं। टीम कोच सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका कटवाल एवं सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी और पूर्व में रही टीम कोच भामिनी पांडेय को रखा गया है। कोचिंग कैंप के दौरान सीनियर खिलाड़ी ट्विंकल रावल एवं संतोष का भी कोचिंग में सहयोग रहा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन सेना भारत की महिला जिला इकाई की अध्यक्षा एवं आरपीएस स्कूल की प्राचार्या संगीता यादव, उपाध्यक्ष सुदेश तक्षक, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन दादरी के अध्यक्ष मेहरचंद सांगवान, एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष दिलबाग सिंह, जयभगवान मास्टर, संघ के सचिव एवं कोच राजेश तक्षक ने टीम को शुभकामनाएं दी।
Trending Videos
हरियाणा की टीम 10 अन्य खिलाड़ी मनु, शीतल एवं ऋतु जिंद से, अदिति, रीत, सरीन, दिव्या पानीपत से, दिव्या, सुहाना, दक्षिता हिसार को चुना गया है। इसके अलावा तीन अतिरिक्त खिलाड़ी चुनी गई जिनमें अंजली, जींद, सोनिया, सोनीपत एवं खुशी हिसार शामिल हैं। टीम कोच सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका कटवाल एवं सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी और पूर्व में रही टीम कोच भामिनी पांडेय को रखा गया है। कोचिंग कैंप के दौरान सीनियर खिलाड़ी ट्विंकल रावल एवं संतोष का भी कोचिंग में सहयोग रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन सेना भारत की महिला जिला इकाई की अध्यक्षा एवं आरपीएस स्कूल की प्राचार्या संगीता यादव, उपाध्यक्ष सुदेश तक्षक, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन दादरी के अध्यक्ष मेहरचंद सांगवान, एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष दिलबाग सिंह, जयभगवान मास्टर, संघ के सचिव एवं कोच राजेश तक्षक ने टीम को शुभकामनाएं दी।