{"_id":"6966a06a31beacb79f006f31","slug":"womens-sports-competition-pramila-was-the-fastest-in-the-100m-race-and-neha-was-the-fastest-in-the-300m-race-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-150079-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"महिला खेल प्रतियोगिता : 100 मीटर दौड़ में प्रमिला तो 300 मीटर दौड़ में नेहा दौड़ी सबसे तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महिला खेल प्रतियोगिता : 100 मीटर दौड़ में प्रमिला तो 300 मीटर दौड़ में नेहा दौड़ी सबसे तेज
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:13 AM IST
विज्ञापन
खेल प्रतियोगिता में भाग लेती महिलाएंं। संवाद
- फोटो : 1
विज्ञापन
कादमा। बाढड़ा खंड के गांव चांदवास स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम परिसर में मंगलवार को महिला और बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से महिला खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना, उनमें आत्मविश्वास पैदा करना और स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना रहा।
प्रतियोगिता में चांदवास सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे स्टेडियम में खेल उत्सव माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बाढड़ा के एसडीएम आशीष सांगवान और जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशीला रानी ने शिरकत की, जबकि प्रतियोगिता की अध्यक्षता सीडीपीओ बाढड़ा सुनीता सांगवान ने की। इस अवसर पर चेयरमैन सुधीर चांदवास, नीति आयोग से मणिप्रकाश, तीनों ब्लॉक की सीडीपीओ सुनीता सांगवान, गीता सहारण और रेखा नेहरा सहित ग्राम महिला सरपंच मौजूद रहीं।
-- दो आयुवर्ग में हुई प्रतियोगिताएं
प्रतियोगिता को दो आयु वर्गों में बांटा गया। पहले वर्ग में 17 से 30 वर्ष की युवतियां शामिल रहीं, जबकि दूसरे वर्ग में 30 वर्ष से अधिक आयु की मातृ शक्ति ने भाग लिया। दोनों आयु वर्गों के लिए अलग-अलग खेल स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें महिलाओं ने अपनी खेल प्रतिभा और जोश का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
-- सीडीपीओ बाढड़ा सुनीता सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रमिला ने प्रथम, कारी आदू निवासी सुमनलता ने द्वितीय और मिलो देवी निवासी हंसावास कलां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में निर्मला निवासी चांदवास प्रथम, लक्ष्मी निवासी बिलावल द्वितीय और आशा निवासी चांदवास तृतीय रहीं। वहीं म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता में कृष्णा निवासी चांदवास ने प्रथम, दयावंती निवासी कारी रूपा ने द्वितीय और संतोष निवासी निमड़ ने तृतीय स्थान हासिल किया।
-- 300 मीटर दौड़ में नेहा प्रथम
इसी तरह 17 से 30 वर्ष आयु वर्ग में 300 मीटर दौड़ में नेहा निवासी दगडौली प्रथम, अंकिता निवासी चांदवास द्वितीय और मोनू निवासी ऊण तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ में प्रीति ने प्रथम, अनु शर्मा डुडीवाला ने द्वितीय और सुषमा निवासी डुडीवाला ने तृतीय स्थान पाया। साइकिल रेस में किरण निवासी बाढड़ा ने प्रथम, रिचा निवासी बेरला ने द्वितीय और प्रियंका निवासी डांडमा ने तृतीय स्थान हासिल कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
-- एसडीएम ने किया सम्मानित
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एसडीएम आशीष सांगवान ने मंच से प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने साइकिल रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया और महिलाओं को भविष्य में भी खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और जिला स्तर पर बाढड़ा ब्लॉक का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। सीडीपीओ सुशीला रानी ने महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने, नियमित रूप से खेलों में भाग लेने और आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े रहने का आह्वान किया।
-- विभिन्न गीतों की दी प्रस्तुतियां
कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी लोकगीत, देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं की सुंदर प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिनमें महिलाओं और बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। मंच संचालन की जिम्मेदारी सुपरवाइजर रीनू रानी और रॉकेट लर्निंग से जुड़ी सरिता ने संभाली। आयोजन को सफल बनाने में सभी सुपरवाइजरों ने अपने-अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया।
-- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
प्रतियोगिता में चांदवास सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे स्टेडियम में खेल उत्सव माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बाढड़ा के एसडीएम आशीष सांगवान और जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशीला रानी ने शिरकत की, जबकि प्रतियोगिता की अध्यक्षता सीडीपीओ बाढड़ा सुनीता सांगवान ने की। इस अवसर पर चेयरमैन सुधीर चांदवास, नीति आयोग से मणिप्रकाश, तीनों ब्लॉक की सीडीपीओ सुनीता सांगवान, गीता सहारण और रेखा नेहरा सहित ग्राम महिला सरपंच मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता को दो आयु वर्गों में बांटा गया। पहले वर्ग में 17 से 30 वर्ष की युवतियां शामिल रहीं, जबकि दूसरे वर्ग में 30 वर्ष से अधिक आयु की मातृ शक्ति ने भाग लिया। दोनों आयु वर्गों के लिए अलग-अलग खेल स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें महिलाओं ने अपनी खेल प्रतिभा और जोश का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इसी तरह 17 से 30 वर्ष आयु वर्ग में 300 मीटर दौड़ में नेहा निवासी दगडौली प्रथम, अंकिता निवासी चांदवास द्वितीय और मोनू निवासी ऊण तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ में प्रीति ने प्रथम, अनु शर्मा डुडीवाला ने द्वितीय और सुषमा निवासी डुडीवाला ने तृतीय स्थान पाया। साइकिल रेस में किरण निवासी बाढड़ा ने प्रथम, रिचा निवासी बेरला ने द्वितीय और प्रियंका निवासी डांडमा ने तृतीय स्थान हासिल कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एसडीएम आशीष सांगवान ने मंच से प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने साइकिल रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया और महिलाओं को भविष्य में भी खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और जिला स्तर पर बाढड़ा ब्लॉक का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। सीडीपीओ सुशीला रानी ने महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने, नियमित रूप से खेलों में भाग लेने और आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी लोकगीत, देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं की सुंदर प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिनमें महिलाओं और बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। मंच संचालन की जिम्मेदारी सुपरवाइजर रीनू रानी और रॉकेट लर्निंग से जुड़ी सरिता ने संभाली। आयोजन को सफल बनाने में सभी सुपरवाइजरों ने अपने-अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया।

खेल प्रतियोगिता में भाग लेती महिलाएंं। संवाद- फोटो : 1