सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   People should take advantage of the Samadhan camps to resolve their grievances: Deputy Commissioner

आमजन शिकायतों के निवारण के लिए समाधान शिविरों का उठाएं लाभ : उपायुक्त

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी Updated Fri, 12 Dec 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन
People should take advantage of the Samadhan camps to resolve their grievances: Deputy Commissioner
विज्ञापन
चरखी दादरी। हरियाणा सरकार की पहल समाधान शिविर जिलावासियों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। इस पहल से नागरिकों को अपनी समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर मिल रहा है। वीरवार को उपायुक्त डाॅ. मुनीश नागपाल की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
Trending Videos

उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविरों में नागरिकों की ओर से सबसे अधिक समस्याएं परिवार पहचान पत्र में आय संबंधी त्रुटियों और नए सदस्य जोड़ने को लेकर आ रही हैं। इसके अलावा राशन कार्ड, अतिक्रमण, पुलिस और बिजली विभाग से संबंधित शिकायतें भी बड़ी संख्या में प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी मुद्दों के त्वरित निपटान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि लोगों को शीघ्र राहत मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविरों के माध्यम से नागरिकों की विभिन्न प्रशासनिक और शासकीय विभागों से जुड़ी समस्याओं का तुरंत निपटारा किया जा रहा है। इन शिविरों में लोगों को विशेष रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड, नगर पालिका द्वारा नक्शा पास करवाने, बिजली, सिंचाई, सार्वजनिक स्वास्थ्य और आपराधिक शिकायतों जैसी सेवाओं का लाभ मिल रहा है।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी नागरिक को किसी भी प्रकार की परेशानी है तो वह नि:संकोच समाधान शिविर में आकर अपनी शिकायत दर्ज कराए। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार हमेशा नागरिकों की सहायता के लिए तत्पर हैं और जनहित में यह पहल निरंतर जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर जिला प्रशासन की ओर से हर सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला लघु सचिवालय और बाढड़ा एसडीएम कार्यालय में जनता की समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। समाधान शिविरों में नागरिकों की भागीदारी सरकार और प्रशासन पर उनके भरोसे को दर्शाती है। इस दौरान सीटीएम प्रीति रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed