{"_id":"693b1132f9564669d20bb564","slug":"the-strike-finally-ends-after-four-days-doctors-will-return-to-work-today-and-health-services-will-be-back-on-track-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-148696-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: आखिरकार चार दिन बाद खत्म हुई हड़ताल, आज से काम पर लौटेंगे चिकित्सक, पटरी पर आएंगी स्वास्थ्य सेवाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: आखिरकार चार दिन बाद खत्म हुई हड़ताल, आज से काम पर लौटेंगे चिकित्सक, पटरी पर आएंगी स्वास्थ्य सेवाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन
नागरिक अस्पताल की ओपीडी में मरीजों के नेत्रों की जांच करते हुए।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत मेडिकल ऑफिसर्स की हड़ताल चार दिन बाद आखिरकार वीरवार को खत्म हो गई। शुक्रवार से सभी चिकित्सक पहले की तरह ड्यूटी पर आकर मरीजों का उपचार करेंगे। चिकित्सकों की हड़ताल खत्म होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है, वहीं मरीजों को भी अब पर्याप्त उपचार मिल सकेगा। वीरवार देर शाम तक चंडीगढ़ में प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के साथ एसोसिएशन की बैठक में मांगें मानने के बाद चिकित्सकों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की।
वीरवार तक चिकित्सकों की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं। पिछले चार दिनों के दौरान जिला नागरिक अस्पताल में हड्डी, नेत्र व सामान्य रोगों से संबंधित ऑपरेशन नहीं हुए। इनके अलावा ओपीडी में आने वाले मरीजों को भी मजबूरन विशेषज्ञों के बजाय आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर्स या कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स से परामर्श लेना पड़ा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि चिकित्सकों की हड़ताल के बावजूद स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं हो रही हैं।
बता दें कि दादरी जिला स्वास्थ्य विभाग में तैनात सभी 84 मेडिकल ऑफिसर वीरवार को भी हड़ताल पर रहे। इनमें विशेषज्ञ चिकित्सक भी शामिल रहे। चिकित्सकों की हड़ताल को अप्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए प्रबंध किए गए थे। इनमें एनएचएम के तहत कार्यरत चिकित्सकों के अलावा, आयुष विभाग में कार्यरत एएमओ, सीएचओ आदि को तैनात किया गया था।
एक्स-रे कक्ष के बाहर नहीं दिखी भीड़
सामान्य दिनों में नागरिक अस्पताल में एक्स-रे कक्ष के बाहर दिनभर मरीजों की भीड़ बनी रहती थी, लेकिन चिकित्सकों की हड़ताल के चलते काफी कम संख्या में मरीज ही उपचार करवाने के लिए आ रहे थे। इसके चलते वीरवार को भी नागरिक अस्पताल के एक्स-रे कक्ष के बाहर भीड़ नहीं दिखाई दी।
वीरवार को ओपीडी में आए 505 मरीज
दादरी के सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि वीरवार को दादरी के नागरिक अस्पताल की ओपीडी में 505 मरीजों ने उपचार करवाया। इनके अलावा यहां अलग-अलग मामलों में 10 एमएलआर काटी गई। एक महिला की सिजेरियन डिलीवरी करवाई गई। वहीं एक महिला के शव का पोस्टमार्टम भी करवाया गया।
गांव मंढियाली निवासी विपुल स्वामी की पत्नी पूजा स्वामी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन महेंद्रगढ़ स्थित अस्पताल में लेकर गए। वहां पर चिकित्सकों ने सिजेरियन डिलीवरी की बात कहते हुए रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उन्हें दादरी की एमसीएच यूनिट में ले आए। यहां पर वीरवार को उनकी सामान्य डिलीवरी करवाई गई। इसके बाद परिजन जच्चा व बच्चा को सजी हुई गाड़ी में घर लेकर गए।
एचसीएमएस एसोसिएशन दादरी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बेनीवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल अरोड़ा ने बताया कि एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की वीरवार देर शाम तक चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के साथ बैठक हुई। बैठक में एसोसिएशन की मांगें मान ली गई। जिसके बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया है।
Trending Videos
वीरवार तक चिकित्सकों की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं। पिछले चार दिनों के दौरान जिला नागरिक अस्पताल में हड्डी, नेत्र व सामान्य रोगों से संबंधित ऑपरेशन नहीं हुए। इनके अलावा ओपीडी में आने वाले मरीजों को भी मजबूरन विशेषज्ञों के बजाय आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर्स या कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स से परामर्श लेना पड़ा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि चिकित्सकों की हड़ताल के बावजूद स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं हो रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि दादरी जिला स्वास्थ्य विभाग में तैनात सभी 84 मेडिकल ऑफिसर वीरवार को भी हड़ताल पर रहे। इनमें विशेषज्ञ चिकित्सक भी शामिल रहे। चिकित्सकों की हड़ताल को अप्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए प्रबंध किए गए थे। इनमें एनएचएम के तहत कार्यरत चिकित्सकों के अलावा, आयुष विभाग में कार्यरत एएमओ, सीएचओ आदि को तैनात किया गया था।
एक्स-रे कक्ष के बाहर नहीं दिखी भीड़
सामान्य दिनों में नागरिक अस्पताल में एक्स-रे कक्ष के बाहर दिनभर मरीजों की भीड़ बनी रहती थी, लेकिन चिकित्सकों की हड़ताल के चलते काफी कम संख्या में मरीज ही उपचार करवाने के लिए आ रहे थे। इसके चलते वीरवार को भी नागरिक अस्पताल के एक्स-रे कक्ष के बाहर भीड़ नहीं दिखाई दी।
वीरवार को ओपीडी में आए 505 मरीज
दादरी के सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि वीरवार को दादरी के नागरिक अस्पताल की ओपीडी में 505 मरीजों ने उपचार करवाया। इनके अलावा यहां अलग-अलग मामलों में 10 एमएलआर काटी गई। एक महिला की सिजेरियन डिलीवरी करवाई गई। वहीं एक महिला के शव का पोस्टमार्टम भी करवाया गया।
गांव मंढियाली निवासी विपुल स्वामी की पत्नी पूजा स्वामी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन महेंद्रगढ़ स्थित अस्पताल में लेकर गए। वहां पर चिकित्सकों ने सिजेरियन डिलीवरी की बात कहते हुए रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उन्हें दादरी की एमसीएच यूनिट में ले आए। यहां पर वीरवार को उनकी सामान्य डिलीवरी करवाई गई। इसके बाद परिजन जच्चा व बच्चा को सजी हुई गाड़ी में घर लेकर गए।
एचसीएमएस एसोसिएशन दादरी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बेनीवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल अरोड़ा ने बताया कि एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की वीरवार देर शाम तक चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के साथ बैठक हुई। बैठक में एसोसिएशन की मांगें मान ली गई। जिसके बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया है।