{"_id":"6901208d618096accc0c89d3","slug":"problem-of-monkies-in-pmshri-school-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-146753-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: पीएमश्री कन्या स्कूल में बंदरों का उत्पात, शिक्षक-छात्राएं परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Charkhi Dadri News: पीएमश्री कन्या स्कूल में बंदरों का उत्पात, शिक्षक-छात्राएं परेशान
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी             
                        
       Updated Wed, 29 Oct 2025 01:29 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        दादरी के पीएमश्री कन्या स्कूल परिसर में झुंड बनाकर घूमते बंदर।
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                फोटो 17 : दादरी के पीएमश्री कन्या स्कूल परिसर में झुंड में घूमते बंदर।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
फोटो 18 : दादरी के पीएमश्री कन्या स्कूल परिसर में झुंड बनाकर घूमते बंदर।
- कक्षाओं में घुसकर उठा ले जाते हैं टिफिन बॉक्स
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। शहर स्थित पीएमश्री कन्या स्कूल में इन दिनों बंदरों का उत्पात इस कदर बढ़ गया है कि छात्राओं व शिक्षकों का स्कूल आना-जाना तक मुश्किल हो गया है। हालात ये हैं कि बंदर आए दिन कक्षाओं में घुस जाते हैं। बच्चों के टिफिन बॉक्स तक उठा ले जाते हैं और कई बार छात्राओं पर हमला भी कर चुके हैं। स्कूल प्रशासन की ओर से नगर परिषद को कई बार शिकायतें भेजी जा चुकी हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
स्कूल परिसर में काफी संख्या में बंदर घूमते रहते हैं। कई बार वे बिजली और इंटरनेट के तारों को काट देते हैं, जिससे स्कूल का कामकाज प्रभावित होता है। अध्यापक बताते हैं कि बंदरों की हरकतें अब खतरनाक रूप ले चुकी हैं। वे न केवल सामान छीन लेते हैं बल्कि बच्चों के पीछे दौड़ पड़ते हैं। कुछ छात्राओं को बंदरों ने काट भी लिया है, जिससे उनमें डर का माहौल बना हुआ है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
शिक्षकों ने बताया कि बंदरों के डर से कई बार कक्षाएं बीच में ही रोकनी पड़ती हैं। खुले में झूलते तारों और पेड़ों पर बैठे बंदरों के कारण बच्चे खेलकूद गतिविधियों में भी हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। अध्यापकों का कहना है कि बंदर पेड़ों और छतों पर झुंड बनाकर बैठे रहते हैं। नीचे आकर वाहनों की सीटें व शीशे तक को नुकसान पहुंचा देते हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
4 बार नगर परिषद को लिखा पत्र
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
स्कूल की डिप्टी इंचार्ज बबीता कौर ने बताया कि इस समस्या को लेकर नगर परिषद को अब तक चार बार लिखित में मांगपत्र भेजे जा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्कूल प्रशासन का कहना है कि यदि जल्द ही बंदरों को पकड़ने या भगाने की ठोस व्यवस्था नहीं की गई तो यहां बड़ा हादसा भी हो सकता है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
फोटो 18 : दादरी के पीएमश्री कन्या स्कूल परिसर में झुंड बनाकर घूमते बंदर।
- कक्षाओं में घुसकर उठा ले जाते हैं टिफिन बॉक्स
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। शहर स्थित पीएमश्री कन्या स्कूल में इन दिनों बंदरों का उत्पात इस कदर बढ़ गया है कि छात्राओं व शिक्षकों का स्कूल आना-जाना तक मुश्किल हो गया है। हालात ये हैं कि बंदर आए दिन कक्षाओं में घुस जाते हैं। बच्चों के टिफिन बॉक्स तक उठा ले जाते हैं और कई बार छात्राओं पर हमला भी कर चुके हैं। स्कूल प्रशासन की ओर से नगर परिषद को कई बार शिकायतें भेजी जा चुकी हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्कूल परिसर में काफी संख्या में बंदर घूमते रहते हैं। कई बार वे बिजली और इंटरनेट के तारों को काट देते हैं, जिससे स्कूल का कामकाज प्रभावित होता है। अध्यापक बताते हैं कि बंदरों की हरकतें अब खतरनाक रूप ले चुकी हैं। वे न केवल सामान छीन लेते हैं बल्कि बच्चों के पीछे दौड़ पड़ते हैं। कुछ छात्राओं को बंदरों ने काट भी लिया है, जिससे उनमें डर का माहौल बना हुआ है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            शिक्षकों ने बताया कि बंदरों के डर से कई बार कक्षाएं बीच में ही रोकनी पड़ती हैं। खुले में झूलते तारों और पेड़ों पर बैठे बंदरों के कारण बच्चे खेलकूद गतिविधियों में भी हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। अध्यापकों का कहना है कि बंदर पेड़ों और छतों पर झुंड बनाकर बैठे रहते हैं। नीचे आकर वाहनों की सीटें व शीशे तक को नुकसान पहुंचा देते हैं।
4 बार नगर परिषद को लिखा पत्र
स्कूल की डिप्टी इंचार्ज बबीता कौर ने बताया कि इस समस्या को लेकर नगर परिषद को अब तक चार बार लिखित में मांगपत्र भेजे जा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्कूल प्रशासन का कहना है कि यदि जल्द ही बंदरों को पकड़ने या भगाने की ठोस व्यवस्था नहीं की गई तो यहां बड़ा हादसा भी हो सकता है।