फतेहाबाद: लॉकडाउन में चल रहा था स्पा सेंटर, पुलिस ने पांच युवतियों समेत आठ को पकड़ा
सूचना के आधार पर पुलिस ने फतेहाबाद के हुडा सेक्टर में छापेमारी की। हालांकि स्पा सेंटर का शटर खुलवाने के लिए पुलिस को 40 मिनट तक मशक्कत करनी पड़ी। मौके से पांच युवती और तीन युवकों को हिरासत में लिया है। युवतियां हांसी और जांलधर की रहने वाली बताई जा रही हैं।
विस्तार
हरियाणा के फतेहाबाद में लॉकडाउन के दौरान स्पा सेंटर चलने की सूचना पर महिला थाना और शहर थाना पुलिस ने छापा मारा। करीब 40 मिनट तक भारी पुलिस बल सेंटर के बाहर खड़ा रहा लेकिन संचालिका ने शटर नहीं खोला। डीएसपी दलजीत बैनीवाल के पहुंचने के बाद संचालिका ने शटर उठाया। इसके बाद टीम पहली मंजिल पर बने स्पा सेंटर पर पहुंची। यहां से टीम ने पांच युवतियों समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले में अनैतिक गतिविधियां चलाने के आरोप में संचालिका, चार युवतियों व तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है।
मामले के मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर करीब तीन बजे सूचना पहुंची कि हुडा सेक्टर स्थित तीन में एक स्पा सेंटर लॉकडाउन के बावजूद चल रहा है और यहां पर अनैतिक गतिविधियां होती हैं। सूचना मिलने के बाद महिला थाना प्रभारी कविता टीम के साथ पहुंची। टीम के आने के बाद सेंटर संचालकों ने शटर बंद कर दिया।
महिला पुलिस टीम देर तक शटर खुलवाने का प्रयास करतीं रहीं लेकिन नहीं खोला गया। इसके बाद शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब 40 मिनट तक टीम शटर खुलवाने का प्रयास करती रही । डीएसपी दलजीत बैनीवाल के पहुंचने के बाद संचालिका ने शटर खोला। टीम ऊपर पहुंची और जांच की। इस दौरान मौके पर पांच महिलाएं और तीन युवक मिले। टीम ने सभी को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। युवतियां हांसी और जालंधर की रहने वाली हैं।
सीसीटीवी से रख रहे थे निगरानी
हुडा सेक्टर में चल रहे स्पा सेंटर को हांसी निवासी संचालक और संचालिका चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर में आने वालों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही थी। सीसीटीवी के जरिये संचालकों को पुलिस के आने की भनक लग गई और शटर बंद कर दिया।
हुडा सेक्टर तीन में स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियां चलने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने छापा मारा। मौके से संचालिका, चार युवतियों व तीन युवकों को पकड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर लिया गया है। - सुरेंद्र कंबोज, शहर थाना प्रभारी।