सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Police arrested eight Including five girls during raid at Spa Center in Fatehabad

फतेहाबाद: लॉकडाउन में चल रहा था स्पा सेंटर, पुलिस ने पांच युवतियों समेत आठ को पकड़ा

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद (हरियाणा) Published by: ajay kumar Updated Fri, 14 May 2021 09:37 PM IST
सार

सूचना के आधार पर पुलिस ने फतेहाबाद के हुडा सेक्टर में छापेमारी की। हालांकि स्पा सेंटर का शटर खुलवाने के लिए पुलिस को 40 मिनट तक मशक्कत करनी पड़ी। मौके से पांच युवती और तीन युवकों को हिरासत में लिया है। युवतियां हांसी और जांलधर की रहने वाली बताई जा रही हैं। 

विज्ञापन
Police arrested eight Including five girls during raid at Spa Center in Fatehabad
पुलिस ने युवक और युवतियों को हिरासत में लिया। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के फतेहाबाद में लॉकडाउन के दौरान स्पा सेंटर चलने की सूचना पर महिला थाना और शहर थाना पुलिस ने छापा मारा। करीब 40 मिनट तक भारी पुलिस बल सेंटर के बाहर खड़ा रहा लेकिन संचालिका ने शटर नहीं खोला। डीएसपी दलजीत बैनीवाल के पहुंचने के बाद संचालिका ने शटर उठाया। इसके बाद टीम पहली मंजिल पर बने स्पा सेंटर पर पहुंची। यहां से टीम ने पांच युवतियों समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले में अनैतिक गतिविधियां चलाने के आरोप में संचालिका, चार युवतियों व तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है। 

Trending Videos


मामले के मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर करीब तीन बजे सूचना पहुंची कि हुडा सेक्टर स्थित तीन में एक स्पा सेंटर लॉकडाउन के बावजूद चल रहा है और यहां पर अनैतिक गतिविधियां होती हैं। सूचना मिलने के बाद महिला थाना प्रभारी कविता टीम के साथ पहुंची। टीम के आने के बाद सेंटर संचालकों ने शटर बंद कर दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


महिला पुलिस टीम देर तक शटर खुलवाने का प्रयास करतीं रहीं लेकिन नहीं खोला गया। इसके बाद शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब 40 मिनट तक टीम शटर खुलवाने का प्रयास करती रही । डीएसपी दलजीत बैनीवाल के पहुंचने के बाद संचालिका ने शटर खोला। टीम ऊपर पहुंची और जांच की। इस दौरान मौके पर पांच महिलाएं और तीन युवक मिले। टीम ने सभी को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। युवतियां हांसी और जालंधर की रहने वाली हैं।

सीसीटीवी से रख रहे थे निगरानी 
हुडा सेक्टर में चल रहे स्पा सेंटर को हांसी निवासी संचालक और संचालिका चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर में आने वालों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही थी। सीसीटीवी के जरिये संचालकों को पुलिस के आने की भनक लग गई और शटर बंद कर दिया। 

हुडा सेक्टर तीन में स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियां चलने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने छापा मारा। मौके से संचालिका, चार युवतियों व तीन युवकों को पकड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर लिया गया है। - सुरेंद्र कंबोज, शहर थाना प्रभारी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed