{"_id":"694c2f87d607e072da0327f0","slug":"12-drums-of-biodiesel-seized-from-auto-market-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-145851-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: ऑटो मार्केट से 12 ड्रम बायो डीजल जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: ऑटो मार्केट से 12 ड्रम बायो डीजल जब्त
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भूना। उकलाना रोड स्थित ऑटो मार्केट में बुधवार को पुलिस और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बायो डीजल नुमा तेल से भरे 12 ड्रम बरामद किए गए। हालांकि छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक आशीष कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जिस पिकअप गाड़ी से यह तेल सप्लाई किया जा रहा था, वह पहले भी अवैध तरीके से तेल की ढुलाई करते हुए पकड़ी जा चुकी है। कुछ महीने पहले इसी गाड़ी के जरिए तेल सप्लाई करते हुए मनोज नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। इसके बावजूद गिरोह ने दोबारा सक्रिय होकर अवैध कारोबार शुरू कर दिया।
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक आशीष कुमार की शिकायत पर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।
Trending Videos
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक आशीष कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जिस पिकअप गाड़ी से यह तेल सप्लाई किया जा रहा था, वह पहले भी अवैध तरीके से तेल की ढुलाई करते हुए पकड़ी जा चुकी है। कुछ महीने पहले इसी गाड़ी के जरिए तेल सप्लाई करते हुए मनोज नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। इसके बावजूद गिरोह ने दोबारा सक्रिय होकर अवैध कारोबार शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक आशीष कुमार की शिकायत पर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।