{"_id":"694c3053b5e798060f059067","slug":"night-shelter-you-will-keep-knocking-on-the-door-after-1030-pm-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-145841-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"रैन बसेरा : रात 10.30 बजे के बाद खटखटाते रह जाओगे दरवाजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रैन बसेरा : रात 10.30 बजे के बाद खटखटाते रह जाओगे दरवाजा
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित शिवपुरी के बाहर सोता हुआ एक व्यक्ति।
विज्ञापन
लिंकन
फतेहाबाद। कड़ाके की ठंड के बाद भी नगर परिषद की ओर से रैन बसेरा के नाम पर की गई व्यवस्था लोगों को नहीं मिल रही है। कड़ाके की ठंड में भी लोग सड़कों व मंदिरों के बाहर सोने के लिए मजबूर है। प्रशासन की ओर से जाे तैयारी की गई, वो काम नहीं आ रही है।
नगर परिषद की ओर से रैन बसेरा तो बना दिया गया, लेकिन उसकी कोई सूचना या जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा नहीं की गई है। रैन बसेरा में रात के साढ़े दस बजे के बाद दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं खुलता है।
नगर परिषद की ओर से जहां पर रैन बसेरा बनाया गया है, वहां पर जिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है, वह रात के समय गेट ही नहीं खोलता है।
संवाद न्यूज एजेंसी के संवाददाता ने मंगलवार रात को जब पड़ताल की गई तो सामने आया कि रैन बसेरा बनने के बाद भी लोग व यात्री बस स्टैंड के पास रात बिताने को मजबूर है। वहीं शिवपुरी के बाहर एक व्यक्ति सोता हुआ मिला। वहीं हिसार रोड पर दुकानों के बाहर सो रहे हैं। रात को 10 बजकर 40 मिनट पर जब संवाददाता नगर परिषद की ओर से लाजपत नगर चौक में बनाए गए रैन बसेरा में मुसाफिर बनकर पहुंचा तो तैनात कर्मचारी ने गेट ही नहीं खोला। वहां पर जिस कर्मचारी का नंबर लिखा मिला, उस पर भी संपर्क किया तो नहीं हो पाया। करीब 5 पांच मिनट तक दरवाजा खटखटाया लेकिन नहीं खोला गया। संवाद
Trending Videos
फतेहाबाद। कड़ाके की ठंड के बाद भी नगर परिषद की ओर से रैन बसेरा के नाम पर की गई व्यवस्था लोगों को नहीं मिल रही है। कड़ाके की ठंड में भी लोग सड़कों व मंदिरों के बाहर सोने के लिए मजबूर है। प्रशासन की ओर से जाे तैयारी की गई, वो काम नहीं आ रही है।
नगर परिषद की ओर से रैन बसेरा तो बना दिया गया, लेकिन उसकी कोई सूचना या जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा नहीं की गई है। रैन बसेरा में रात के साढ़े दस बजे के बाद दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं खुलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर परिषद की ओर से जहां पर रैन बसेरा बनाया गया है, वहां पर जिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है, वह रात के समय गेट ही नहीं खोलता है।
संवाद न्यूज एजेंसी के संवाददाता ने मंगलवार रात को जब पड़ताल की गई तो सामने आया कि रैन बसेरा बनने के बाद भी लोग व यात्री बस स्टैंड के पास रात बिताने को मजबूर है। वहीं शिवपुरी के बाहर एक व्यक्ति सोता हुआ मिला। वहीं हिसार रोड पर दुकानों के बाहर सो रहे हैं। रात को 10 बजकर 40 मिनट पर जब संवाददाता नगर परिषद की ओर से लाजपत नगर चौक में बनाए गए रैन बसेरा में मुसाफिर बनकर पहुंचा तो तैनात कर्मचारी ने गेट ही नहीं खोला। वहां पर जिस कर्मचारी का नंबर लिखा मिला, उस पर भी संपर्क किया तो नहीं हो पाया। करीब 5 पांच मिनट तक दरवाजा खटखटाया लेकिन नहीं खोला गया। संवाद