सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   17 grounds ready for the Games, 4000 athletes to showcase their strength over two days

Fatehabad News: खेलों के लिए 17 मैदान तैयार, दो दिन 4000 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:54 PM IST
विज्ञापन
17 grounds ready for the Games, 4000 athletes to showcase their strength over two days
शहर के एमएम कॉलेज में खो-खो के मैदान को तैयार करवाते इंचार्ज नेकीराम। संवाद - फोटो : सिविल लाइन बस अड्डा परिसर में खड़ी बसें
विज्ञापन
फतेहाबाद। एमएम कॉलेज में सिरसा संसदीय क्षेत्र के होने वाले सांसद खेल महोत्सव को संपन्न करवान के लिए खेल और शिक्षा विभाग मिलकर 17 खेल मैदानों को तैयार करने में जुटा है। इन मैदानों में लगभग चार हजार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। दो दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 13 को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे।
Trending Videos


सांसद खेल महोत्सव में सिरसा संसदीय क्षेत्र के नौ विधानसभा क्षेत्रों- फतेहाबाद, रतिया, टोहाना, सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद, कालांवाली, रानियां और नरवाना क्षेत्रों की विजेता टीमें भाग लेंगी। इतने बड़े आयोजन के लिए विभिन्न खेलों के लिए अलग-अलग स्थानों पर मैदानों का चयन किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एमएम कॉलेज परिसर में पांच खेलों के लिए मैदान तैयार किए जा रहे हैं। क्रिकेट और फुटबाल प्रतियोगिताओं के लिए फतेहाबाद के अन्य मैदानों सहित आसपास के गांव में मैदानों को चयन किया गया है। इन दोनों खेलों के लिए तीन-तीन मैदान तैयार किए जा रहे हैं।

----

100 कर्मचारी निभाएंगे निर्णायक मंडल की भूमिका

प्रतियोगिता को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खेलों के सटीक और निष्पक्ष निर्णय सुनिश्चित करने के लिए 100 कर्मचारी निर्णायक मंडल में अपनी भूमिका निभाएंगे। मैदानों की मार्किंग, खेल उपकरण और तकनीकी सुविधाओं की जांच पूरी हो चुकी है। खिलाड़ियों के लिए भोजन, आवास, सुरक्षा और मेडिकल सहायता की भी पूरी व्यवस्था की गई है।

----

मुख्यमंत्री देखेंगे कबड्डी मैच

13 दिसंबर को एमएम काॅलेज में करीब 10 बजे खेल प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। इसके बाद वे कबड्डी मैच देखेंगे। इस दौरान राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला भी मौजूद रहेंगे। एमएम कॉलेज में पांच खेलों के लिए 11 मैदान तैयार किए गए हैं। एथलेटिक्स के लिए एक मैदान, खो-खो के लिए दो मैदान, वालीबाल के लिए दो मैदान, हैंडबाल के लिए दो मैदान व बॉक्सिंग के लिए भी एमएम कॉलेज में दो मैदान तैयार किए गए हैं। क्रिकेट के लिए अपेक्स स्कूल व दो आसपास के गांवों के मैदान तैयार किए गए है, वहीं फुटबाल के लिए जिला मुख्यालय के खेल मैदान व दो गांवों के मैदानों को चुना गया है।

---

एमएम काॅलेज में सिरसा संसदीय क्षेत्र की दो दिवसीय प्रतियोगिता के लिए 17 मैदान तैयार किए गए हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।

- अनूप सिंह, जिला शिक्षा खेल अधिकारी फतेहाबाद।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed