{"_id":"693b0cb51ed1a0cad701e4ca","slug":"farmers-will-get-subsidy-for-spraying-under-drone-didi-scheme-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-145132-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: ड्रोन दीदी योजना के तहत छिड़काव कराने पर किसानों को मिलेगा अनुदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: ड्रोन दीदी योजना के तहत छिड़काव कराने पर किसानों को मिलेगा अनुदान
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
गांव भूथन कलां में ड्रोन उड़ाती सखी सीमा। फाइल फोटो
- फोटो : सिविल लाइन बस अड्डा परिसर में खड़ी बसें
विज्ञापन
फतेहाबाद। जिले के किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ड्रोन से छिड़काव करवाने पर अनुदान राशि देने की योजना लागू की गई है। खेती की लागत कम करने के उद्देश्य से, जिले में ड्रोन दीदी योजना के तहत ड्रोन से कीटनाशक और अन्य दवाओं के छिड़काव पर किसानों को अनुदान दिया जाएगा।
कृषि विभाग कृषि विभाग की ओर से खेती में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल बढ़ेगा और किसानों को लाभ मिलेगा। मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पंजीकृत किसान मात्र 100 रुपये एकड़ से दवाओं का छिड़काव करवा सकेंगे। कृषि विभाग के अनुसार ड्रोन दीदी ड्रोन संचालकों से दवा छिड़काव करवाने पर किसानों को प्रति एकड़ 200 से 250 रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा।
यह राशि ड्रोन दीदी संचालकों को प्रदान की जाएगी, जिससे किसानों के लिए छिड़काव की लागत मात्र 100 रुपये प्रति एकड़ रह जाएगी। इस योजना से जो किसान अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर करवा चुके हैं, वे अब केवल 100 रुपये प्रति एकड़ की दर पर ड्रोन से दवा का छिड़काव करवा सकेंगे।
ड्रोन से छिड़काव पारंपरिक तरीकों की तुलना में तेज, एकसमान और अधिक प्रभावी होता है। इससे समय की बचत होती है और खेत के हर कोने तक दवा सही मात्रा में पहुंचती है, जिससे फसल पर कीटों और बीमारियों का नियंत्रण बेहतर होता है। किसान जहरीले रसायनों के सीधे संपर्क में आने से भी बचते हैं।
:: यह योजना कृषि में तकनीक को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा कर रही हैं। कृषि विभाग का लक्ष्य है कि जिले के अधिक से अधिक किसान इस सब्सिडी का लाभ उठाएं और आधुनिक कृषि से अपनी आय बढ़ाए।
-डॉ. रमनजीत, तकनीकी सहायक,कृषि एवं कल्याण विभाग, फतेहाबाद।
Trending Videos
कृषि विभाग कृषि विभाग की ओर से खेती में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल बढ़ेगा और किसानों को लाभ मिलेगा। मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पंजीकृत किसान मात्र 100 रुपये एकड़ से दवाओं का छिड़काव करवा सकेंगे। कृषि विभाग के अनुसार ड्रोन दीदी ड्रोन संचालकों से दवा छिड़काव करवाने पर किसानों को प्रति एकड़ 200 से 250 रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह राशि ड्रोन दीदी संचालकों को प्रदान की जाएगी, जिससे किसानों के लिए छिड़काव की लागत मात्र 100 रुपये प्रति एकड़ रह जाएगी। इस योजना से जो किसान अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर करवा चुके हैं, वे अब केवल 100 रुपये प्रति एकड़ की दर पर ड्रोन से दवा का छिड़काव करवा सकेंगे।
ड्रोन से छिड़काव पारंपरिक तरीकों की तुलना में तेज, एकसमान और अधिक प्रभावी होता है। इससे समय की बचत होती है और खेत के हर कोने तक दवा सही मात्रा में पहुंचती है, जिससे फसल पर कीटों और बीमारियों का नियंत्रण बेहतर होता है। किसान जहरीले रसायनों के सीधे संपर्क में आने से भी बचते हैं।
:: यह योजना कृषि में तकनीक को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा कर रही हैं। कृषि विभाग का लक्ष्य है कि जिले के अधिक से अधिक किसान इस सब्सिडी का लाभ उठाएं और आधुनिक कृषि से अपनी आय बढ़ाए।
-डॉ. रमनजीत, तकनीकी सहायक,कृषि एवं कल्याण विभाग, फतेहाबाद।