{"_id":"693b150c056be8cfa408b7b4","slug":"shopkeepers-dominate-the-irrigation-departments-road-the-road-remains-closed-throughout-the-day-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-145114-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: सिंचाई विभाग के रास्ते पर दुकानदार हावी, दिनभर रास्ता रहता है बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: सिंचाई विभाग के रास्ते पर दुकानदार हावी, दिनभर रास्ता रहता है बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
गांव कुलां में भूना रोड पर सड़क पर रखा गया सामान, जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है। संवाद
विज्ञापन
कुलां। भूना रोड से गुजरते नहरी रजवाहे के साथ बना रास्ता स्थानीय दुकानदारों की मनमानी का शिकार है। इस कारण रोजाना आवागमन करने वाले लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। लोगों का का कहना है कि दुकानदारों ने इस सार्वजनिक मार्ग को निजी परिसर की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
दिनभर बड़े मालवाहक वाहनों के यहां खड़े रहने से रास्ता बाधित रहता है। अन्य गाड़ियों के निकलने तक की जगह नहीं बचती। गांव कुलां के पंच प्रतिनिधि रोबिन सिंह ने बताया कि गांव से गुजरती नहर से निकला रजवाहा कुलां होते हुए जापतेवाला और नन्हेड़ी गांवों तक जाता है। इस रजवाहे के साथ चलने वाले रास्ते से ग्रामीण नियमित रूप से आवाजाही करते हैं।
यह मार्ग भूना रोड को रतिया रोड से जोड़ता है और इसकी चौड़ाई भी पर्याप्त है, जिससे बड़े वाहन आसानी से निकल सकते हैं लेकिन एक दुकानदार की मनमर्जी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। रास्ते के बीच दिनभर ट्रॉले, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और बड़े मालवाहक वाहन खड़े रहते हैं, जिससे अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है।
रोबिन सिंह के अनुसार इस दुकान पर खाद और कीटनाशक लेने आने वाले ग्राहकों का लगातार आना-जाना रहता है। ग्राहकों के ट्रैक्टर-ट्रॉली इस गली में लंबे समय तक खड़े रहते हैं। इतना ही नहीं, पेस्टीसाइड दुकान संचालक को माल सप्लाई करने वाले भारी ट्रॉले भी इसी रास्ते पर खड़े होकर सामान उतारते हैं।
इससे पूरा मार्ग दिनभर जाम की स्थिति में रहता है और राहगीरों को वैकल्पिक रास्ता तलाशना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि दुकानदार इस मार्ग को अपनी निजी जगह समझकर मनमाने ढंग से इस्तेमाल कर रहा है और इस समस्या पर जिम्मेदार विभागों का कोई ध्यान नहीं है।
गाड़ी का हुआ नुकसान, जवाब मिला यह रास्ता दुकानदारों के लिए
पंच प्रतिनिधि रोबिन ने बताया कि बुधवार शाम को वो अपनी कार में रतिया से अपने घर जा रहा था। उस दौरान वो इस रास्ते से गुजर रहा था। मालवाहक वाहनों के कारण रास्ते में जगह कम थी। इस पर वह कार लेकर वहां रुक गया। आरोप है कि उसी वक्त वहां खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे का डाला खोल दिया गया। जिससे उसकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। रोबिन ने बताया कि वो गाड़ी में था, इसलिए बच गया। यदि कोई दो पहिया वाहन चालक होता तो उसका चोट लगना तय था। जब रोबिन ने कार का नुकसान होने पर विरोध किया तो पेस्टीसाइड दुकान संचालक का मुनीम उससे ही झगड़े करने पर उतारू हो गया।
Trending Videos
दिनभर बड़े मालवाहक वाहनों के यहां खड़े रहने से रास्ता बाधित रहता है। अन्य गाड़ियों के निकलने तक की जगह नहीं बचती। गांव कुलां के पंच प्रतिनिधि रोबिन सिंह ने बताया कि गांव से गुजरती नहर से निकला रजवाहा कुलां होते हुए जापतेवाला और नन्हेड़ी गांवों तक जाता है। इस रजवाहे के साथ चलने वाले रास्ते से ग्रामीण नियमित रूप से आवाजाही करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह मार्ग भूना रोड को रतिया रोड से जोड़ता है और इसकी चौड़ाई भी पर्याप्त है, जिससे बड़े वाहन आसानी से निकल सकते हैं लेकिन एक दुकानदार की मनमर्जी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। रास्ते के बीच दिनभर ट्रॉले, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और बड़े मालवाहक वाहन खड़े रहते हैं, जिससे अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है।
रोबिन सिंह के अनुसार इस दुकान पर खाद और कीटनाशक लेने आने वाले ग्राहकों का लगातार आना-जाना रहता है। ग्राहकों के ट्रैक्टर-ट्रॉली इस गली में लंबे समय तक खड़े रहते हैं। इतना ही नहीं, पेस्टीसाइड दुकान संचालक को माल सप्लाई करने वाले भारी ट्रॉले भी इसी रास्ते पर खड़े होकर सामान उतारते हैं।
इससे पूरा मार्ग दिनभर जाम की स्थिति में रहता है और राहगीरों को वैकल्पिक रास्ता तलाशना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि दुकानदार इस मार्ग को अपनी निजी जगह समझकर मनमाने ढंग से इस्तेमाल कर रहा है और इस समस्या पर जिम्मेदार विभागों का कोई ध्यान नहीं है।
गाड़ी का हुआ नुकसान, जवाब मिला यह रास्ता दुकानदारों के लिए
पंच प्रतिनिधि रोबिन ने बताया कि बुधवार शाम को वो अपनी कार में रतिया से अपने घर जा रहा था। उस दौरान वो इस रास्ते से गुजर रहा था। मालवाहक वाहनों के कारण रास्ते में जगह कम थी। इस पर वह कार लेकर वहां रुक गया। आरोप है कि उसी वक्त वहां खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे का डाला खोल दिया गया। जिससे उसकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। रोबिन ने बताया कि वो गाड़ी में था, इसलिए बच गया। यदि कोई दो पहिया वाहन चालक होता तो उसका चोट लगना तय था। जब रोबिन ने कार का नुकसान होने पर विरोध किया तो पेस्टीसाइड दुकान संचालक का मुनीम उससे ही झगड़े करने पर उतारू हो गया।