{"_id":"694d867959a38d962b02d5a5","slug":"3887-students-will-appear-for-mission-buniyad-exam-today-at-10-centres-in-the-district-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-145866-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: जिले में आज 10 केंद्रों पर 3887 विद्यार्थी देंगे मिशन बुनियाद के लिए प्रवेश परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: जिले में आज 10 केंद्रों पर 3887 विद्यार्थी देंगे मिशन बुनियाद के लिए प्रवेश परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद में मिशन बुनियाद की तैयारी को लेकर बनाया गया केंद्र स्त्रोत लाइब्रेरी
विज्ञापन
फतेहाबाद। मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए मिशन बुनियाद के तहत पहले चरण की प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को जिले के 10 केंद्रों पर होगी। अबकी बार विद्यार्थियों की सुविधा के लिए खंड स्तर पर केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए पांच-पांच हजार रुपये का बजट जारी किया गया है।
परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होगी और ढाई बजे खत्म होगी। विद्यार्थियों को एक घंटा पहले केंद्र पर आना होगा। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों से आवेदन मांगे थे। जिले में 3887 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। इसमें फतेहाबाद खंड 1230 विद्यार्थियों के साथ टाॅप पर रहा है। वहीं जाखल खंड से सबसे कम 214 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है।
मिशन बुनियाद के तहत प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रारंभिक स्तर पर ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए तैयार किया जाता है। इस योजना को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि जिले के अधिकांश खंडों में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा उम्मीद से बेहतर रहा है।
-- -- -
पंजीकरण फतेहाबाद खंड रहा सबसे आगे
जिले में फतेहाबाद खंड 1230 विद्यार्थियों के साथ पहले स्थान पर रहा। रतिया खंड से 753 विद्यार्थियों के आवेदन के साथ दूसरे स्थान पर रहा। टोहाना खंड से 673, भूना से 617 और भट्टूकलां से 400 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। वहीं जाखल खंड में महज 214 विद्यार्थियों ने ही पंजीकरण करवाया है।
-- -
जिले में स्थापित हैं पांच बुनियाद केंद्र
मिशन बुनियाद के तहत जिले में कुल पांच केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भट्टूकलां, राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना, राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद और राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना शामिल हैं। इन केंद्रों पर चयनित विद्यार्थी विशेषज्ञ शिक्षक मार्गदर्शन और विशेष अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
मिशन बुनियाद 2026-28 का शेड्यूल
लेवल-1 परीक्षा : 26 दिसंबर 2025
लेवल-1 परिणाम : 20 जनवरी 2026
लेवल-2 परीक्षा : 30 जनवरी 2026
लेवल-3 एवं ओरिएंटेशन : 3 अप्रैल 2026
कक्षाएं शुरू : 15 मई 2026
-- --
प्रथम स्तर की परीक्षा को लेकर बनाए गए केंद्र
खंड केंद्र
भट्टूकलां राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
भूना राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
फतेहाबाद राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोड़िया खेड़ा
फतेहाबाद राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल
फतेहाबाद राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
जाखल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल मंडी
रतिया राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रतिया
रतिया राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
टोहाना राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जमालपुर शेखां
टोहाना राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल टोहाना
-
मिशन बुनियाद की जिले के 10 केंद्रों पर प्रथम लेवल की परीक्षा होने जा रही है। परीक्षा को लेकर तैयारियां है। विद्यार्थियों को एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा।
- मुकेश मेहता, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, फतेहाबाद।
Trending Videos
परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होगी और ढाई बजे खत्म होगी। विद्यार्थियों को एक घंटा पहले केंद्र पर आना होगा। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों से आवेदन मांगे थे। जिले में 3887 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। इसमें फतेहाबाद खंड 1230 विद्यार्थियों के साथ टाॅप पर रहा है। वहीं जाखल खंड से सबसे कम 214 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिशन बुनियाद के तहत प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रारंभिक स्तर पर ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए तैयार किया जाता है। इस योजना को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि जिले के अधिकांश खंडों में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा उम्मीद से बेहतर रहा है।
पंजीकरण फतेहाबाद खंड रहा सबसे आगे
जिले में फतेहाबाद खंड 1230 विद्यार्थियों के साथ पहले स्थान पर रहा। रतिया खंड से 753 विद्यार्थियों के आवेदन के साथ दूसरे स्थान पर रहा। टोहाना खंड से 673, भूना से 617 और भट्टूकलां से 400 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। वहीं जाखल खंड में महज 214 विद्यार्थियों ने ही पंजीकरण करवाया है।
जिले में स्थापित हैं पांच बुनियाद केंद्र
मिशन बुनियाद के तहत जिले में कुल पांच केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भट्टूकलां, राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना, राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद और राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना शामिल हैं। इन केंद्रों पर चयनित विद्यार्थी विशेषज्ञ शिक्षक मार्गदर्शन और विशेष अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।
मिशन बुनियाद 2026-28 का शेड्यूल
लेवल-1 परीक्षा : 26 दिसंबर 2025
लेवल-1 परिणाम : 20 जनवरी 2026
लेवल-2 परीक्षा : 30 जनवरी 2026
लेवल-3 एवं ओरिएंटेशन : 3 अप्रैल 2026
कक्षाएं शुरू : 15 मई 2026
प्रथम स्तर की परीक्षा को लेकर बनाए गए केंद्र
खंड केंद्र
भट्टूकलां राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
भूना राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
फतेहाबाद राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोड़िया खेड़ा
फतेहाबाद राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल
फतेहाबाद राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
जाखल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल मंडी
रतिया राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रतिया
रतिया राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
टोहाना राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जमालपुर शेखां
टोहाना राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल टोहाना
-
मिशन बुनियाद की जिले के 10 केंद्रों पर प्रथम लेवल की परीक्षा होने जा रही है। परीक्षा को लेकर तैयारियां है। विद्यार्थियों को एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा।
- मुकेश मेहता, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, फतेहाबाद।