{"_id":"694d884600b7f127ec026d84","slug":"bsp-protests-against-arbitrary-laws-in-mnrega-fatehabad-news-c-21-hsr1020-777961-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: मनरेगा में मनमाने कानून पर बसपा ने जताया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: मनरेगा में मनमाने कानून पर बसपा ने जताया विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। कुम्हार धर्मशाला हिसार में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की संगठन समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि बसपा के केंद्रीय राज्य प्रभारी डॉ. मेघराज ने कहा कि पहले मनरेगा योजना के तहत 90 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार और 10 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार वहन करती थी। अब नए कानून के तहत केंद्र सरकार की हिस्सेदारी घटाकर 60 प्रतिशत कर दी गई है और 40 प्रतिशत खर्च राज्य सरकारों पर डाल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी और अन्य करों का अधिकांश पैसा सीधे केंद्र सरकार के पास जाता है, ऐसे में राज्य सरकारें आर्थिक मजबूरी का हवाला देकर मनरेगा के कार्यों में कटौती करेंगी। इससे मजदूरों को मिलने वाली रोजगार की गारंटी समाप्त हो जाएगी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी बंद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे।
बसपा मजदूरों के कानूनी अधिकारों पर इस प्रकार का हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। बैठक में हरियाणा सरकार द्वारा मजदूरों के कार्य समय को 9 घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे करने तथा 6 घंटे बाद ब्रेक देने के निर्णय का भी कड़ा विरोध किया गया। 15 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के जन्मदिन को प्रदेशभर में भव्य रूप से मनाने को लेकर भी रणनीति बनाई गई।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर एवं प्रदेश प्रभारी जगदीश चंद्र ने संयुक्त रूप से की। बैठक में प्रदेश महासचिव रामसिंह प्रजापति, प्रदेश महासचिव महेंद्र धानिया, प्रदेश सचिव बलबीर मुंडे, प्रदेश सचिव सूरत सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद राठी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिले सिंह कश्यप सहित छह जिलों के संगठन पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि जीएसटी और अन्य करों का अधिकांश पैसा सीधे केंद्र सरकार के पास जाता है, ऐसे में राज्य सरकारें आर्थिक मजबूरी का हवाला देकर मनरेगा के कार्यों में कटौती करेंगी। इससे मजदूरों को मिलने वाली रोजगार की गारंटी समाप्त हो जाएगी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी बंद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बसपा मजदूरों के कानूनी अधिकारों पर इस प्रकार का हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। बैठक में हरियाणा सरकार द्वारा मजदूरों के कार्य समय को 9 घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे करने तथा 6 घंटे बाद ब्रेक देने के निर्णय का भी कड़ा विरोध किया गया। 15 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के जन्मदिन को प्रदेशभर में भव्य रूप से मनाने को लेकर भी रणनीति बनाई गई।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर एवं प्रदेश प्रभारी जगदीश चंद्र ने संयुक्त रूप से की। बैठक में प्रदेश महासचिव रामसिंह प्रजापति, प्रदेश महासचिव महेंद्र धानिया, प्रदेश सचिव बलबीर मुंडे, प्रदेश सचिव सूरत सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद राठी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिले सिंह कश्यप सहित छह जिलों के संगठन पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।