{"_id":"694e519d3036bf79ef0d4d5a","slug":"video-tohana-boxer-neeraj-dangra-who-spoke-to-pm-modi-was-welcomed-at-bajrangbali-boxing-academy-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"पीएम मोदी से बात करने वाले टोहाना के बॉक्सर नीरज डांगरा का बजरंगबली बॉक्सिंग अकादमी में स्वागत।","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीएम मोदी से बात करने वाले टोहाना के बॉक्सर नीरज डांगरा का बजरंगबली बॉक्सिंग अकादमी में स्वागत।
गांव डांगरा के रहने वाले नीरज कुमार का एकेंडमी में पहुंचकर जोरदार स्वागत किया गया। बजरंगबली बॉक्सिंग अकादमी के संचालक विनय वर्मा और बॉक्सिंग कोच महेश कुमार डांगरा ने बताया कि नीरज गांव डांगरा का रहने वाला है l नीरज को बचपन से ही खेल कूद का शौक रहा है l नीरज 9 वर्ष की आयु से लगातार नियम अनुसार बॉक्सिंग का अभ्यास कर रहा है l उनके पिता बलवान साहू कृषक परिवार से संबंधित है। आगे उन्होंने बताया फिलहाल नीरज 2 साल से साई सेंटर हिसार में बॉक्सिंग का अभ्यास कर रहा है । वही बजरंगबली बॉक्सिंग अकादमी टोहाना के संचालक विनय वर्मा ने बताया कि नीरज शुरू से ही एक होनहार और मेहनती खिलाड़ी रहा है। उन्होंने नीरज की इस । सफलता का श्रेय उनके कोच महेश कुमार डांगरा को दिया है ।नीरज की उपलब्धियां की बात करें तो नीरज ने 2022 में हरियाणा यूथ स्टेट बॉक्सिंग चैंपियन में सिल्वर मेडल हासिल किया था। 2023 में ऑल इंडिया इंटर साई रोहतक में गोल्ड मेडल हासिल किया ।वही 2023 में फरीदाबाद मे अंडर-19 स्कूल स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुका है ।नीरज ने सितंबर 2025 में रोहतक एन बी ए में आयोजित महाकुंभ में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था। और वही नीरज ने नवंबर 2025 में सीनियर स्टेट हरियाणा बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है ।वही नीरज ने दिसंबर 2025 में सांसद खेल महोत्सव में सिरसा लोकसभा में 70 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया ।नीरज की इस उपलब्धि से अकादमी में खुशी का माहौल है । नीरज ने इस सफलता का श्रेय उनके कोच महेश कुमार डांगरा और प्रधानमंत्री से वार्ता का श्रेय राज्यसभा सांसद सुभाष बराला को दिया। इस अवसर पर सांसद सुभाष बराला , समैन के सरपंच रणवीर डांगरा के सरपंच कुलदीप मूंड ङीएसओ विष्णु दास , ओलंपियन बॉक्सर डीएसपी जय भगवान, जिले सिंह बराला, धूप सिंह भड़िया, टोहाना बॉक्सिंग के पितामह डॉक्टर रणधीर सिंह, पूर्व बॉक्सिंग कोच रणवीर सिंह, बॉक्सिंग कोच जरनैल सिंह, बॉक्सिंग कोच रीतू रंगा बॉक्सिंग कोच अनिल कालवन, बॉक्सिंग कोच परमवीर सैनी जमालपुर, बॉक्सिंग कोच संजय सिंह, बॉक्सिंग कोच ज्योति वर्मा, बॉक्सिंग कोच सत्यवान, बॉक्सिंग कोच आशीष, बॉक्सिंग कोच राहुल, संदीप बिश्नोई ने नीरज डांगरा को बधाई दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।