{"_id":"6946e662f461eeffd10cd150","slug":"79-accused-arrested-in-operation-hotspot-domination-property-of-seven-seized-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-145629-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन में 79 आरोपी पकड़े, सात की संपत्ति कुर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन में 79 आरोपी पकड़े, सात की संपत्ति कुर्क
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत जिले के 420 से अधिक क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई गई है। इस अभियान में पुलिस टीमों ने शहरी और ग्रामीण इलाकों, बाजारों तथा नशा प्रभावित क्षेत्रों में कॉम्बिंग कर कई संदिग्ध गतिविधियों को रोका।
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि अब तक 79 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 6020 नशे की गोलियां, 2.706 किलोग्राम अफीम, 155.89 ग्राम हेरोइन, 49.480 किलोग्राम डोडा पोस्त, 762 ग्राम गांजा, 44 बोतल अवैध शराब, 230 लीटर लाहन और 61,280 रुपये बरामद किए हैं।
एसपी जैन ने कहा कि हिंसक और संगठित अपराध पर भी कड़ा प्रहार करते हुए 38 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और सात की संपत्ति कुर्क की गई। इसके अलावा आठ के खिलाफ एलओसी जारी की गई और नौ के पासपोर्ट रद्द करने के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं।
अंतरराज्यीय अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अन्य राज्यों के साथ 53 संदिग्ध व्यक्तियों को लेकर खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया। वहीं अभियान के दौरान 253 जरूरतमंदों को मानवीय सहायता भी प्रदान की गई।
-- -- -- -- -- --
अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी पर दर्ज हैं 13 केस
भट्टूकलां। ऑपरेशन ट्रैकडाउन डोमिनेशन के तहत अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भट्टूकलां पुलिस ने .315 बोर पिस्टल के साथ पंकज उर्फ पंकी निवासी भट्टूकलां को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि 3 अगस्त को गांव खाराखेड़ी रोड से गश्त के दौरान एक आरोपी पकड़ा था। आरोपी से कारतूस भी बरामद किया गया था। जांच में आरोपी पंकज का भी नाम सामने आने के बाद पुलिस ने अब उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जिला जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी पंकज उर्फ पंकी के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, मारपीट, धमकी और आर्म्स एक्ट सहित कुल 13 केस दर्ज हैं। पुलिस जिले में लगातार अभियान चला असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
-- -- -- -- -- -- -
262 ग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
टोहाना। शहर पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 262 ग्राम हेरोइन सहित नहला वासी अजय व भूना के गुरजीत को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ रोड पर रूटीन गश्त के दौरान अनाज मंडी के पास से पकड़ा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
नशे की 2400 गोलियों के साथ युवक काबू
फतेहाबाद। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत जिला पुलिस ने नशे की 2400 गोलियों के साथ गुरमीत निवासी फतेहाबाद को गिरफ्तार किया है। सीआईए प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपी को रतिया रोड पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा।इसी तरह एक अन्य मामले में एंटी नारकोटिक सेल (एएनसी) ने अरुण कुमार निवासी गुरुनानकपुरा को 6.56 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एएनसी प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद राय ने बताया कि टीम ने शीतला माता मंदिर के पास आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अरुण मूल रूप से रोहतक के भराण गांव का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से यही रह रहा है।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि अब तक 79 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 6020 नशे की गोलियां, 2.706 किलोग्राम अफीम, 155.89 ग्राम हेरोइन, 49.480 किलोग्राम डोडा पोस्त, 762 ग्राम गांजा, 44 बोतल अवैध शराब, 230 लीटर लाहन और 61,280 रुपये बरामद किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी जैन ने कहा कि हिंसक और संगठित अपराध पर भी कड़ा प्रहार करते हुए 38 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और सात की संपत्ति कुर्क की गई। इसके अलावा आठ के खिलाफ एलओसी जारी की गई और नौ के पासपोर्ट रद्द करने के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं।
अंतरराज्यीय अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अन्य राज्यों के साथ 53 संदिग्ध व्यक्तियों को लेकर खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया। वहीं अभियान के दौरान 253 जरूरतमंदों को मानवीय सहायता भी प्रदान की गई।
अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी पर दर्ज हैं 13 केस
भट्टूकलां। ऑपरेशन ट्रैकडाउन डोमिनेशन के तहत अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भट्टूकलां पुलिस ने .315 बोर पिस्टल के साथ पंकज उर्फ पंकी निवासी भट्टूकलां को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि 3 अगस्त को गांव खाराखेड़ी रोड से गश्त के दौरान एक आरोपी पकड़ा था। आरोपी से कारतूस भी बरामद किया गया था। जांच में आरोपी पंकज का भी नाम सामने आने के बाद पुलिस ने अब उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जिला जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी पंकज उर्फ पंकी के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, मारपीट, धमकी और आर्म्स एक्ट सहित कुल 13 केस दर्ज हैं। पुलिस जिले में लगातार अभियान चला असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
262 ग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
टोहाना। शहर पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 262 ग्राम हेरोइन सहित नहला वासी अजय व भूना के गुरजीत को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ रोड पर रूटीन गश्त के दौरान अनाज मंडी के पास से पकड़ा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नशे की 2400 गोलियों के साथ युवक काबू
फतेहाबाद। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत जिला पुलिस ने नशे की 2400 गोलियों के साथ गुरमीत निवासी फतेहाबाद को गिरफ्तार किया है। सीआईए प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपी को रतिया रोड पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा।इसी तरह एक अन्य मामले में एंटी नारकोटिक सेल (एएनसी) ने अरुण कुमार निवासी गुरुनानकपुरा को 6.56 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एएनसी प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद राय ने बताया कि टीम ने शीतला माता मंदिर के पास आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अरुण मूल रूप से रोहतक के भराण गांव का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से यही रह रहा है।