{"_id":"6946e6238c32a2ea2e04258e","slug":"accused-of-practicing-medicine-without-license-arrested-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-145633-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: बिना लाइसेंस मेडिकल प्रैक्टिस करने का आरोपी पकड़ में आया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: बिना लाइसेंस मेडिकल प्रैक्टिस करने का आरोपी पकड़ में आया
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद। थाना सदर पुलिस ने अवैध रूप से मेडिकल प्रैक्टिस करने के आरोपी जगशेर सिंह निवासी बहबलपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से कोई लाइसेंस नहीं मिला और वहां पर काफी मात्रा में दवाइयां मिलीं।
थाना सदर प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि सिविल सर्जन को गांव बहबलपुर में अवैध रूप से मेडिकल प्रैक्टिस की सूचना मिली थी। इसके बाद शुक्रवार को मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरुण लांबा (पीएचसी हिजरांवा कला) और ड्रग कंट्रोल ऑफिसर दिनेश कुमार की टीम ने पुलिस के साथ गांव बहबलपुर में छापा मारा।
इस दौरान जगशेर सिंह के घर में बने कमरे से भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां और मेडिकल उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी कोई वैध ड्रग लाइसेंस, दवाइयों की खरीद-बिक्री का रिकॉर्ड या मेडिकल प्रैक्टिस से संबंधित पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। इस मामले में थाना सदर में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
थाना सदर प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि सिविल सर्जन को गांव बहबलपुर में अवैध रूप से मेडिकल प्रैक्टिस की सूचना मिली थी। इसके बाद शुक्रवार को मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरुण लांबा (पीएचसी हिजरांवा कला) और ड्रग कंट्रोल ऑफिसर दिनेश कुमार की टीम ने पुलिस के साथ गांव बहबलपुर में छापा मारा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान जगशेर सिंह के घर में बने कमरे से भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां और मेडिकल उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी कोई वैध ड्रग लाइसेंस, दवाइयों की खरीद-बिक्री का रिकॉर्ड या मेडिकल प्रैक्टिस से संबंधित पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। इस मामले में थाना सदर में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।