{"_id":"6946e86ad134134b4807014d","slug":"check-documents-of-youths-coming-from-other-states-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-145637-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: दूसरे राज्यों से आए युवकों के दस्तावेज जांचें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: दूसरे राज्यों से आए युवकों के दस्तावेज जांचें
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
रतिया में बाहरी युवकों की जांच करते हुए सिटी थाना अध्यक्ष पुष्पा सिहाग । संवाद
- फोटो : फिरोजाबाद व्यापार मंडल के इमामबाड़ा बाजार कमेटी के साथ व्यापारी नेता। स्रोत स्वयं
विज्ञापन
रतिया। थाना शहर प्रभारी पुष्पा सिहाग ने शनिवार को क्षेत्र में जांच अभियान चला कश्मीरी युवकों का सत्यापन एवं दस्तावेज जांचें। जांच का उद्देश्य क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का विधिवत सत्यापन कर कानून व्यवस्था, शांति एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा।
थाना प्रभारी पुष्पा सिहाग ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह एहतियाती कदम के रूप में की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर समय रहते नजर रखी जा सके। जांच के दौरान सभी युवकों से शालीनता एवं नियमों के अनुरूप व्यवहार किया गया तथा आवश्यक दस्तावेजों की पुष्टि की गई।
उन्होंने कहा कि लगातार ऐसे सुरक्षा एवं सत्यापन अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हो और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि या बिना सत्यापन के रह रहे व्यक्तियों की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाना को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
-- -- -- -- -- -- -- -
महिलाओं को सुरक्षा के बारे में किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसीकुलां। पुलिस की ओर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को गांव कुलां में छात्राओं व महिलाओं को कानून के बारे में जानकारी दी गई। सब इंस्पेक्टर शिक्षा देवी व एएसआई सरबजीत कौर ने उनको बताया कि किसी भी असामाजिक घटना को अनदेखा न करें। खुद की सुरक्षा से कतई समझौता न करें। उन्होंने लड़कियों को असामाजिक तत्वों का सामना करने के लिए प्रेरित किया। छेड़खानी जैसी घटनाओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इनका तुरंत विरोध करें और पुलिस की मदद लें। इस दौरान पुलिस ने लड़कियों के मोबाइल फोन में 112 इंडिया एप इंस्टॉल करवाया और उसका उपयोग बताया।
Trending Videos
थाना प्रभारी पुष्पा सिहाग ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह एहतियाती कदम के रूप में की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर समय रहते नजर रखी जा सके। जांच के दौरान सभी युवकों से शालीनता एवं नियमों के अनुरूप व्यवहार किया गया तथा आवश्यक दस्तावेजों की पुष्टि की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि लगातार ऐसे सुरक्षा एवं सत्यापन अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हो और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि या बिना सत्यापन के रह रहे व्यक्तियों की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाना को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
महिलाओं को सुरक्षा के बारे में किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसीकुलां। पुलिस की ओर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को गांव कुलां में छात्राओं व महिलाओं को कानून के बारे में जानकारी दी गई। सब इंस्पेक्टर शिक्षा देवी व एएसआई सरबजीत कौर ने उनको बताया कि किसी भी असामाजिक घटना को अनदेखा न करें। खुद की सुरक्षा से कतई समझौता न करें। उन्होंने लड़कियों को असामाजिक तत्वों का सामना करने के लिए प्रेरित किया। छेड़खानी जैसी घटनाओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इनका तुरंत विरोध करें और पुलिस की मदद लें। इस दौरान पुलिस ने लड़कियों के मोबाइल फोन में 112 इंडिया एप इंस्टॉल करवाया और उसका उपयोग बताया।