{"_id":"693865253eb69f8628048ec3","slug":"a-nurse-conducted-the-delivery-of-a-pregnant-woman-in-tohana-hospital-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-144992-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: टोहाना अस्पताल में नर्स ने करवाई गर्भवती की डिलीवरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: टोहाना अस्पताल में नर्स ने करवाई गर्भवती की डिलीवरी
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन
अस्पातल में अपनी परेशानी बताते हुए महिला गुड़डी। संवाद
विज्ञापन
टोहाना। नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की दो दिवसीय हड़ताल का असर मंगलवार को भी देखने को मिला। अस्पताल में आई गर्भवती की डिलीवरी नर्स को करवानी पड़ी, लेकिन बच्चे को सांस लेने में परेशानी के चलते रेफर कर दिया। दूसरी तरफ मरीजों को भी उपचार के लिए निजी अस्पतालों में जाना पड़ा।
शहर निवासी गर्भवती इंदु सैनी को नागरिक अस्पताल में लाया गया लेकिन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन मंगला के हड़ताल पर होने के चलते स्टाफ नर्स ने उसकी सामान्य डिलीवरी करवाई। जांच में पता चला कि नवजात को सांस लेने दिक्कत हो रही है तो उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन बच्चे को शहर स्थित निजी अस्पताल में ले गए।
महिला गुड्डी देवी ने बताया कि मंगलवार को पुत्रवधू को डिलीवरी के लिए अस्पताल में लेकर आए थे। यहां आकर पता चला कि चिकित्सकों की हड़ताल है। एक बार घबराहट हुई लेकिन स्टाफ नर्स ने सही से डिलीवरी करा दी। नवजात को सांस की दिक्कत के कारण निजी अस्पताल में ले जाना पड़ा है।
Trending Videos
शहर निवासी गर्भवती इंदु सैनी को नागरिक अस्पताल में लाया गया लेकिन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन मंगला के हड़ताल पर होने के चलते स्टाफ नर्स ने उसकी सामान्य डिलीवरी करवाई। जांच में पता चला कि नवजात को सांस लेने दिक्कत हो रही है तो उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन बच्चे को शहर स्थित निजी अस्पताल में ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला गुड्डी देवी ने बताया कि मंगलवार को पुत्रवधू को डिलीवरी के लिए अस्पताल में लेकर आए थे। यहां आकर पता चला कि चिकित्सकों की हड़ताल है। एक बार घबराहट हुई लेकिन स्टाफ नर्स ने सही से डिलीवरी करा दी। नवजात को सांस की दिक्कत के कारण निजी अस्पताल में ले जाना पड़ा है।