{"_id":"693864ad70f1e2d2890b75b9","slug":"central-team-inspected-water-conservation-works-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-145025-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: केंद्रीय टीम ने जल संरक्षण कार्यों का किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: केंद्रीय टीम ने जल संरक्षण कार्यों का किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद में एक तालाब का निरीक्षण करते अधिकारी। जन स्वास्थ्य विभाग
विज्ञापन
फतेहाबाद। जल शक्ति अभियान के तहत केंद्र से आई उच्चस्तरीय टीम ने बनगांव, मेहूवाला, ढाबी कलां, भोडिया खेड़ा क्षेत्र में जल संरक्षण से संबंधित परियोजनाओं का निरीक्षण किया। टीम का नेतृत्व वित्त मंत्रालय से ज्वाइंट सेक्रेटरी राजेश सिंह एवं जल शक्ति मंत्रालय से धीरेंद्र सिंह ने किया।
टीम ने क्षेत्र के जलस्रोतों, तालाबों, वर्षा जल संचयन संरचनाओं एवं जल निकायों का अवलोकन किया। अधिकारियों ने इन संरचनाओं की स्थिति, प्रगति, निर्माण कार्य, पुनर्विकास तथा रखरखाव संबंधी कार्यों की जानकारी दी गई। टीम सदस्यों ने कहा कि सामूहिक भागीदारी और प्रशासनिक इच्छाशक्ति के माध्यम से जल संरक्षण को जन आंदोलन का स्वरूप दिया जा सकता है।
निरीक्षण के दौरान मंत्रालय के निदेशक पंकज कुमार ने ग्रामीणों से जल संरचनाओं के प्रभाव और उपयोगिता के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि इन संरचनाओं के निर्माण से क्षेत्र में भू-जल स्तर में सकारात्मक और स्पष्ट सुधार दर्ज किया गया है, जिससे पेयजल उपलब्धता एवं कृषि कार्यों में भी सुविधा बढ़ी है।
निदेशक पंकज कुमार ने नागरिकों से अपील की कि वे इन संरचनाओं के नियमित रखरखाव में सक्रिय सहभागिता निभाएं और जल संचयन को दैनिक जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाएं। इस दौरान अधीक्षक अभियंता राजेश गोदारा, उपमंडल अभियंता परवीन कुमार, कनिष्ठ अभियंता अरुण कुमार, सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता सतपाल, जिला सलाहकार शर्मा चंद लाली, कनिष्ठ अभियंता चंद्र मोहन सहित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
टीम ने क्षेत्र के जलस्रोतों, तालाबों, वर्षा जल संचयन संरचनाओं एवं जल निकायों का अवलोकन किया। अधिकारियों ने इन संरचनाओं की स्थिति, प्रगति, निर्माण कार्य, पुनर्विकास तथा रखरखाव संबंधी कार्यों की जानकारी दी गई। टीम सदस्यों ने कहा कि सामूहिक भागीदारी और प्रशासनिक इच्छाशक्ति के माध्यम से जल संरक्षण को जन आंदोलन का स्वरूप दिया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण के दौरान मंत्रालय के निदेशक पंकज कुमार ने ग्रामीणों से जल संरचनाओं के प्रभाव और उपयोगिता के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि इन संरचनाओं के निर्माण से क्षेत्र में भू-जल स्तर में सकारात्मक और स्पष्ट सुधार दर्ज किया गया है, जिससे पेयजल उपलब्धता एवं कृषि कार्यों में भी सुविधा बढ़ी है।
निदेशक पंकज कुमार ने नागरिकों से अपील की कि वे इन संरचनाओं के नियमित रखरखाव में सक्रिय सहभागिता निभाएं और जल संचयन को दैनिक जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाएं। इस दौरान अधीक्षक अभियंता राजेश गोदारा, उपमंडल अभियंता परवीन कुमार, कनिष्ठ अभियंता अरुण कुमार, सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता सतपाल, जिला सलाहकार शर्मा चंद लाली, कनिष्ठ अभियंता चंद्र मोहन सहित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।