{"_id":"694c2d70bc1e34b84104814a","slug":"councillor-now-accused-of-tampering-with-records-fir-lodged-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-145852-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: पार्षद पर अब रिकॉर्ड खुर्दबुर्द करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: पार्षद पर अब रिकॉर्ड खुर्दबुर्द करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रतिया। नगर पार्षद विजय कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। एनडीसी मामले में रिश्वत लेने की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब नपा प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने विजय कुमार के खिलाफ रिकार्ड खुर्द-बुर्द करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। नपा सचिव शुभम कुमार की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
नगर पालिका सचिव शुभम कुमार ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र भेज कर बताया था कि वार्ड नंबर 11 के पार्षद विजय कुमार द्वारा रतिया नगर पालिका के कार्यालय में बने हुए रूम नंबर 2 व रूम नंबर 3 से कुछ रिकॉर्ड चोरी किया गया है जिसमे कोर्ट केस ब्रांच, लैंड ब्रांच, चुनाव ब्रांच, तकनीकी शाखा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि पार्षद विजय कुमार सुबह कार्यालय खुलने से पहले उक्त कमरों में रिकॉर्ड से छेड़छाड़ कर रहा है तथा कुछ रिकॉर्ड अपने कब्जे में लेकर जा रहा है। घटनाक्रम सामने आने के बाद कर्मचारियों द्वारा रिकार्ड की जांच करने पर पाया कि कोर्ट केस ब्रांच, लैंड ब्रांच, चुनाव ब्रांच में रखे कोर्ट केस से संबंधित दराज में रखी महत्वपूर्ण फाइल्स में से कोर्ट केसों से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज गुम हैं और लैंड ब्रांच के नोटिफिकेशन, सिजरे, लाल डोरे मे नगरपालिका रतिया भूमि से संबंधित रिकार्ड इत्यादि गुम है। इसके अलावा नगरपालिका रतिया के तकनीकी शाखा में रखे नगरपालिका रतिया से संबंधित महत्वपूर्ण नक्शे भी गुम हैं।
जब इस बारे में सिटी थाना अध्यक्ष पुष्पा सिहाग से बाद की गई तो उन्होंने बताया कि नगर पालिका सचिव की शिकायत पर पार्षद विजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया व जांच जारी है
Trending Videos
नगर पालिका सचिव शुभम कुमार ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र भेज कर बताया था कि वार्ड नंबर 11 के पार्षद विजय कुमार द्वारा रतिया नगर पालिका के कार्यालय में बने हुए रूम नंबर 2 व रूम नंबर 3 से कुछ रिकॉर्ड चोरी किया गया है जिसमे कोर्ट केस ब्रांच, लैंड ब्रांच, चुनाव ब्रांच, तकनीकी शाखा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि पार्षद विजय कुमार सुबह कार्यालय खुलने से पहले उक्त कमरों में रिकॉर्ड से छेड़छाड़ कर रहा है तथा कुछ रिकॉर्ड अपने कब्जे में लेकर जा रहा है। घटनाक्रम सामने आने के बाद कर्मचारियों द्वारा रिकार्ड की जांच करने पर पाया कि कोर्ट केस ब्रांच, लैंड ब्रांच, चुनाव ब्रांच में रखे कोर्ट केस से संबंधित दराज में रखी महत्वपूर्ण फाइल्स में से कोर्ट केसों से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज गुम हैं और लैंड ब्रांच के नोटिफिकेशन, सिजरे, लाल डोरे मे नगरपालिका रतिया भूमि से संबंधित रिकार्ड इत्यादि गुम है। इसके अलावा नगरपालिका रतिया के तकनीकी शाखा में रखे नगरपालिका रतिया से संबंधित महत्वपूर्ण नक्शे भी गुम हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब इस बारे में सिटी थाना अध्यक्ष पुष्पा सिहाग से बाद की गई तो उन्होंने बताया कि नगर पालिका सचिव की शिकायत पर पार्षद विजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया व जांच जारी है