सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   Anti-narcotics team Arrest three youths with heroin in Fatehabad

फतेहाबाद: लग्जरी गाड़ी में गुरुग्राम से हो रही थी हेरोइन की तस्करी, तीन युवक गिरफ्तार  

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद (हरियाणा) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 07 Dec 2021 03:35 PM IST
विज्ञापन
सार

पूछताछ में आरोपी तस्करों ने बताया कि इस हेरोइन को लाने के लिए खैरातीखेड़ा निवासी अमरजीत सिंह ने 2.50 लाख रुपये दिए थे।

Anti-narcotics team Arrest three youths with heroin in Fatehabad
ड्रग तस्करी। - फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फतेहाबाद में एंटी नारकोटिक्स टीम ने गांव धांगड़ के पास सियाज कार सवार तीन युवकों को 400 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है। पकड़े गए तीनों युवक गुरुग्राम से 400 ग्राम हेरोइन लेकर आ रहे थे। पकड़े गए आरोपी युवकों की पहचान फतेहाबाद के अग्रसैन कॉलोनी निवासी अकबर उर्फ गोलू, ठाकर बस्ती निवासी ध्रुव कुमार उर्फ आलोक, भोड़िया खेड़ा निवासी रविंद्र उर्फ रवि के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी तस्करों ने बताया है कि इस हेरोइन को लाने के लिए खैरातीखेड़ा निवासी अमरजीत सिंह ने 2.50 लाख रुपये दिए थे। 

loader
Trending Videos


 ये हेरोइन गुरुग्राम से अमरजीत सिंह के जानकार से लेकर आ रहे थे। मामले में पुलिस ने आरोपी तस्करी अग्रसैन कॉलोनी निवासी अकबर उर्फ गोलू, ठाकर बस्ती निवासी ध्रुव कुमार उर्फ आलोक, भोड़िया खेड़ा निवासी रविंद्र उर्फ रवि और खैरातीखेड़ा निवासी अमरजीत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मामले के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि तीन दोस्त सोमवार को हेरोइन लेने के लिए दिल्ली-गुरुग्राम गए हुए हैं और उनके पास सियाज कार है। सूचना मिलने पर टीम ने गांव धांगड़ के पास मंगलवार को नाकेबंदी कर जांच शुरू की।

गांव धांगड़ के पास जब टीम जांच कर रही थी तो हिसार की तरफ से एक गाड़ी आ रही थी, जिसकी नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी थी, टीम ने रोकने का ईशारा किया तो गाड़ी चालक ने वापस मोड़ने का प्रयास किया। टीम ने गाड़ी रुकवा ली और कार सवार युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान फतेहाबाद के अग्रसैन कॉलोनी निवासी अकबर उर्फ गोलू, ठाकर बस्ती निवासी धुव्र कुमार उर्फ आलोक और भोडिय़ा खेड़ा निवासी रविंद्र उर्फ रवि के रूप में हुई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो डेशबोर्ड से 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। 
 

रतिया के व्यक्ति के नाम पंजीकृत है गाड़ी 

नशा तस्कर जिस गाड़ी में पकड़े गए है वह रतिया के शक्ति नगर निवासी व्यक्ति के नाम पंजीकृत बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि गाड़ी मालिक भी कहीं इसमें शामिल तो नहीं है। 

ओरोपी अकबर के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए आरोपी तस्कर अकबर के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज है। इसके अलावा एक सोर्स का नाम भी आया है जिसके खिलाफ एनडीपीएस के 9 मामले दर्ज है। 

एंटी नारकोटिक्स टीम का दोबारा गठन किया गया : एसपी 

नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम चल रही है, इसी के तहत एंटी नारकोटिक्स टीम का दोबारा गठन किया गया है। इसमें नई टीम तैयार की गई है। टीम ने मंगलवार को 400 ग्राम हेरोइन के साथ तीन युवकों को पकड़ा है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब 30 से 35 लाख रुपये की बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी।  - सुरेंद्र सिंह भौरिया, पुलिस अधीक्षक  

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed