{"_id":"6946e38444f987b7ae03b62b","slug":"demand-for-stoppage-of-tripura-sundari-express-at-bhattu-railway-station-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-145612-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: भट्टू रेलवे स्टेशन पर त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रखी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: भट्टू रेलवे स्टेशन पर त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रखी
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
सांसद कुमारी शैलजा की ओर से केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा गया पत्र।
विज्ञापन
फतेहाबाद। भट्टू रेलवे स्टेशन पर त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन 14619/14620 के ठहराव के लिए सिरसा सीट से सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। उन्होंने यात्रियों की सुविधा और जनहित को देखते हुए इस ट्रेन के ठहराव को शीघ्र मंजूरी देने का आग्रह किया है।
सांसद सैलजा ने कहा कि यदि त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस का ठहराव यहां सुनिश्चित होता है, तो यह पूरे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। सैलजा ने लिखे पत्र में कहा कि यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन सोमवार को चलती है। सोमवार को काम के सिलसिले में दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए यह ट्रेन सबसे उपयुक्त है।
यह ट्रेन वापसी पर सप्ताह के अंत शनिवार के दिन दिल्ली से आती है। इससे दिल्ली से अपने घर लौटने वाले नौकरीपेशा लोगों और विद्यार्थियों के लिए इस ट्रेन के ठहराव से यात्रा काफी सुगम हो जाएगी। क्षेत्रवासियों ने अपनी इस समस्या के बारे में सांसद कुमारी सैलजा को प्रार्थना पत्र सौंपा था। क्षेत्रवासी रामफल, सुग्रीव, किशन चंद, सुनील आदि का कहना है कि एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के अभाव में उन्हें निजी या अन्य साधनों पर निर्भर रहना पड़ता है। यह न केवल खर्चीला है बल्कि समय की बर्बादी भी है।
Trending Videos
सांसद सैलजा ने कहा कि यदि त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस का ठहराव यहां सुनिश्चित होता है, तो यह पूरे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। सैलजा ने लिखे पत्र में कहा कि यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन सोमवार को चलती है। सोमवार को काम के सिलसिले में दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए यह ट्रेन सबसे उपयुक्त है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह ट्रेन वापसी पर सप्ताह के अंत शनिवार के दिन दिल्ली से आती है। इससे दिल्ली से अपने घर लौटने वाले नौकरीपेशा लोगों और विद्यार्थियों के लिए इस ट्रेन के ठहराव से यात्रा काफी सुगम हो जाएगी। क्षेत्रवासियों ने अपनी इस समस्या के बारे में सांसद कुमारी सैलजा को प्रार्थना पत्र सौंपा था। क्षेत्रवासी रामफल, सुग्रीव, किशन चंद, सुनील आदि का कहना है कि एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के अभाव में उन्हें निजी या अन्य साधनों पर निर्भर रहना पड़ता है। यह न केवल खर्चीला है बल्कि समय की बर्बादी भी है।