{"_id":"69750295bf793e30bb09478e","slug":"distance-indicators-on-bhattu-kalan-banmandori-road-have-disappeared-potholes-have-formed-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-147572-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: भट्टू कलां-बनमंदोरी सड़क से दूरी के संकेतक मिटे, गड्ढे बने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: भट्टू कलां-बनमंदोरी सड़क से दूरी के संकेतक मिटे, गड्ढे बने
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:04 PM IST
विज्ञापन
भट्टू मेहूवाला और बनमंदोरी की जर्जर सड़क पर बने गड्ढें। संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। भट्टू खंड में भट्टू कलां-बनमंदोरी और मेहूवाला सड़क जर्जर होने से स्थानीय लोगों और वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। मार्ग पर कई गहरे गड्ढे बन चुके हैं और सफेद पट्टियां धुंधली हो गई हैं। दूरी संकेतक मिट चुके हैं। ऐसे हालात में सड़क पर गुजरना मुश्किल और जोखिम भरा हो गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क सिरसा जिले और राजस्थान के भादरा से सीधे जुड़ती है। इस मार्ग से अनाज, कपास और अन्य आवश्यक वस्तुओं का परिवहन होता है। जर्जर मार्ग के कारण वाहन चालकों को लंबा और कठिन रास्ता अपनाना पड़ता है। बारिश के दौरान जलभराव और उबड़-खाबड़ सतह डबल-व्हील वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा करती है।
गांव बनमंदोरी के महेंद्र, रोहतास, लीलू राम और आकाश कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल और स्कूटर चालकों का संतुलन अक्सर टूट जाता है। सड़क की खुरदराहट और गड्ढों के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, जिससे आर्थिक नुकसान बढ़ रहा है। वहीं धूल के कारण राहगीरों को भी दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क मरम्मत और पुनःनिर्माण की मांग की है।
-- -
ग्रामीणों की मांग निर्माण कार्य हो
भट्टू खंड के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कई बार शिकायत देने के बावजूद अभी तक केवल पैच वर्क का आश्वासन मिलता रहा है। अगर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो किसानों को गेहूं व अन्य को अनाज मंडी तक ले जाने में परेशानी होगी। अगर इस सड़क का निर्माण कार्य होता है तो इससे भट्टू कलां-बनमंदोरी मार्ग पर सफर सुरक्षित हो पाएगा।
-- -- -- -- -- -
:: भट्टू खंड की जर्जर सड़कों के लिए अभी एस्टिमेट तैयार किए जा रहे हैं। ऐसे में अगले कुछ ही महीनों में सड़कों का मरम्मत व निर्माण कार्य किया जाना है।
-अमन कुमार, जेई, लोक निर्माण विभाग, भट्टू कलां।
Trending Videos
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क सिरसा जिले और राजस्थान के भादरा से सीधे जुड़ती है। इस मार्ग से अनाज, कपास और अन्य आवश्यक वस्तुओं का परिवहन होता है। जर्जर मार्ग के कारण वाहन चालकों को लंबा और कठिन रास्ता अपनाना पड़ता है। बारिश के दौरान जलभराव और उबड़-खाबड़ सतह डबल-व्हील वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव बनमंदोरी के महेंद्र, रोहतास, लीलू राम और आकाश कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल और स्कूटर चालकों का संतुलन अक्सर टूट जाता है। सड़क की खुरदराहट और गड्ढों के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, जिससे आर्थिक नुकसान बढ़ रहा है। वहीं धूल के कारण राहगीरों को भी दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क मरम्मत और पुनःनिर्माण की मांग की है।
ग्रामीणों की मांग निर्माण कार्य हो
भट्टू खंड के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कई बार शिकायत देने के बावजूद अभी तक केवल पैच वर्क का आश्वासन मिलता रहा है। अगर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो किसानों को गेहूं व अन्य को अनाज मंडी तक ले जाने में परेशानी होगी। अगर इस सड़क का निर्माण कार्य होता है तो इससे भट्टू कलां-बनमंदोरी मार्ग पर सफर सुरक्षित हो पाएगा।
:: भट्टू खंड की जर्जर सड़कों के लिए अभी एस्टिमेट तैयार किए जा रहे हैं। ऐसे में अगले कुछ ही महीनों में सड़कों का मरम्मत व निर्माण कार्य किया जाना है।
-अमन कुमार, जेई, लोक निर्माण विभाग, भट्टू कलां।