{"_id":"697507e16e83ce57a304f8dc","slug":"tractor-bike-march-to-be-held-tomorrow-and-copies-of-the-seed-bill-will-be-burnt-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-147554-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: ट्रैक्टर-बाइक मार्च निकाल कल फूंकेंगे बीज विधेयक की प्रतियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: ट्रैक्टर-बाइक मार्च निकाल कल फूंकेंगे बीज विधेयक की प्रतियां
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:26 PM IST
विज्ञापन
भूना। बैठक में प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर चर्चा करते किसान नेता। स्त्रोत किसान सभा
विज्ञापन
भूना। बिजलीघर के समीप स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद भवन में शनिवार को किसान सभा तहसील कमेटी भूना की बैठक आयोजित की गई। इसमें संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 जनवरी को ट्रैक्टर-बाइक मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है। इसकी अध्यक्षता कामरेड मुंशीराम ने की, जबकि मंच संचालन तहसील सचिव सोमनाथ ने किया।
बैठक में किसानों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई और सरकार के इन मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई। किसान सभा के जिला उपप्रधान रामस्वरूप ढाणी गोपाल ने बताया कि प्रदर्शन के माध्यम से मांग की जाएगी कि बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तुरंत बंद किया जाए। नए बीज विधेयक को रद्द किया जाए। किसान और मजदूरों को पूर्ण रूप से कर्ज मुक्त किया जाए।
इसके अलावा सी 2 प्लस 50 प्रतिशत फार्मूले के तहत एमएसपी को कानूनी अधिकार दिया जाए। बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा मिले और बीमित किसानों को तुरंत बीमा क्लेम जारी किया जाए। चार नए लेबर कानूनों को रद्द किया जाए। पूर्व जिला पार्षद और जिला उप प्रधान राम स्वरूप ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान किसान बीज विधेयक और स्मार्ट मीटर की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। बैठक में किसान नेता ओमप्रकाश, बलबीर सिंह, मनु, और मांगेराम कम्बोज सहित कई पदाधिकारी और किसान उपस्थित रहे।
Trending Videos
बैठक में किसानों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई और सरकार के इन मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई। किसान सभा के जिला उपप्रधान रामस्वरूप ढाणी गोपाल ने बताया कि प्रदर्शन के माध्यम से मांग की जाएगी कि बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तुरंत बंद किया जाए। नए बीज विधेयक को रद्द किया जाए। किसान और मजदूरों को पूर्ण रूप से कर्ज मुक्त किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा सी 2 प्लस 50 प्रतिशत फार्मूले के तहत एमएसपी को कानूनी अधिकार दिया जाए। बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा मिले और बीमित किसानों को तुरंत बीमा क्लेम जारी किया जाए। चार नए लेबर कानूनों को रद्द किया जाए। पूर्व जिला पार्षद और जिला उप प्रधान राम स्वरूप ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान किसान बीज विधेयक और स्मार्ट मीटर की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। बैठक में किसान नेता ओमप्रकाश, बलबीर सिंह, मनु, और मांगेराम कम्बोज सहित कई पदाधिकारी और किसान उपस्थित रहे।