{"_id":"697508d6f05295b4d1033227","slug":"asp-inspected-the-full-dress-rehearsal-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-147569-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: फुल ड्रेस रिहर्सल का एएसपी ने किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: फुल ड्रेस रिहर्सल का एएसपी ने किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:30 PM IST
विज्ञापन
रतिया में फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान तिरंगा फहराते हुए एएसपी दिव्यांशी सिंगला । पुलिस विभाग
विज्ञापन
रतिया। अनाजमंडी में शनिवार को उपमंडल स्तर के गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल आयोजित की गई। इस अवसर पर एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने राष्ट्रीय धुन के साथ ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को मुख्य समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें मार्च-पास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता पूरी है। मुख्य समारोह में जिला परिषद की चेयरपर्सन एडवोकेट सुमन खीचड़ मुख्य अतिथि के रूप में परेड का निरीक्षण करेंगी और मार्च-पास्ट की सलामी लेंगी। समारोह के पहले शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
अंतिम रिहर्सल में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने पीटी शो, डंबल, लेजियम और मार्च-पास्ट में शानदार प्रस्तुतियां दी। इसमें भारतीय निकेतन विद्यालय, गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल, सिटी हार्ट स्कूल, दशमेश कान्वेट, मदर इंडिया कान्वेट, डीएवी स्कूल और राजकीय कन्या स्कूल के बच्चे शामिल रहे।
कार्यक्रम में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विकास कुमार लंग्यान, मार्केट कमेटी सचिव राजकुमार, थाना प्रभारी पुष्पा सिहाग, बीईओ शशि प्रकाश, एसडीओ बलबीर सिंह, साहित्यकार डॉ. नैब सिंह मंडेर, परेड कमांडर रेखा वर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली स्टाफ उपस्थित रहे।
Trending Videos
एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता पूरी है। मुख्य समारोह में जिला परिषद की चेयरपर्सन एडवोकेट सुमन खीचड़ मुख्य अतिथि के रूप में परेड का निरीक्षण करेंगी और मार्च-पास्ट की सलामी लेंगी। समारोह के पहले शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंतिम रिहर्सल में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने पीटी शो, डंबल, लेजियम और मार्च-पास्ट में शानदार प्रस्तुतियां दी। इसमें भारतीय निकेतन विद्यालय, गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल, सिटी हार्ट स्कूल, दशमेश कान्वेट, मदर इंडिया कान्वेट, डीएवी स्कूल और राजकीय कन्या स्कूल के बच्चे शामिल रहे।
कार्यक्रम में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विकास कुमार लंग्यान, मार्केट कमेटी सचिव राजकुमार, थाना प्रभारी पुष्पा सिहाग, बीईओ शशि प्रकाश, एसडीओ बलबीर सिंह, साहित्यकार डॉ. नैब सिंह मंडेर, परेड कमांडर रेखा वर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली स्टाफ उपस्थित रहे।