{"_id":"685f9a294ea351c5af0a833a","slug":"father-killed-his-sick-daughter-and-buried-her-body-in-house-in-fatehabad-father-arrested-2025-06-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बीमार बेटी का कत्ल: बाप ने कत्ल कर घर में ही दफना दी लाश, 14 दिन बाद ऐसे खुला सनसनीखेज राज; कातिल का कबूलनामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीमार बेटी का कत्ल: बाप ने कत्ल कर घर में ही दफना दी लाश, 14 दिन बाद ऐसे खुला सनसनीखेज राज; कातिल का कबूलनामा
अमर उजाला नेटवर्क, फतेहपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 28 Jun 2025 01:01 PM IST
विज्ञापन
सार
फतेहाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बीमार बेटी की हत्या कर बाप ने लाश को घर में ही दफना दिया। वारदात के 14 दिन बाद चचेरे भाई के खोजबीन करने पर हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने जमीन खोदकर शव निकलवाया और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पिता
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहाबाद के गांव काताखेड़ी में छोटी बेटी की शादी के दस दिन बाद ही बीमार बेटी छन्नो बाई (26) की गला दबाकर हत्या और शव को घर में ही दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात 13 जून की है।
शुक्रवार को युवती के चचेरे भाई मनजीत सिंह के घर आने पर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मृतका के पिता जीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वह गांव में ही सफाईकर्मी है।
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छन्नो बाई की मां की पांच साल पहले ही मौत हो गई थी। उसकी छोटी बहन सीमा की दो जून को शादी थी। इसके बाद घर में बाप-बेटी अकेले रह गए।
जीत सिंह बीमार बेटी की देखरेख अच्छे ढंग से नहीं कर पा रहा था। इस वजह से वह तनाव में रहने लगा। जीत सिंह ने पूछताछ में बताया कि 13 जून को उसने छन्नो बाई की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बारे में किसी को पता नहीं चले इसके लिए घर में ही गड्ढा खोदकर शव दफना दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
शुक्रवार को युवती के चचेरे भाई मनजीत सिंह के घर आने पर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मृतका के पिता जीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वह गांव में ही सफाईकर्मी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छन्नो बाई की मां की पांच साल पहले ही मौत हो गई थी। उसकी छोटी बहन सीमा की दो जून को शादी थी। इसके बाद घर में बाप-बेटी अकेले रह गए।
जीत सिंह बीमार बेटी की देखरेख अच्छे ढंग से नहीं कर पा रहा था। इस वजह से वह तनाव में रहने लगा। जीत सिंह ने पूछताछ में बताया कि 13 जून को उसने छन्नो बाई की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बारे में किसी को पता नहीं चले इसके लिए घर में ही गड्ढा खोदकर शव दफना दिया।
किसी को इस वारदात के बारे में पता नहीं चला। शुक्रवार को युवती का चचेरा भाई मनजीत घर आया। उसे छन्नो बाई कहीं नजर नहीं आई। अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की और पड़ोसियों से भी पूछा। पड़ोसियों ने भी बताया कि कई दिनों से उन्होंने भी उसे नहीं देखा।
जमीन खुदी देखकर हुआ शक
छन्नो का कहीं पता नहीं चलने पर मनजीत के मन में अनहोनी की आशंका गहराने लगी। उसने देखा कि घर में एक स्थान पर जमीन खोदी हुई थी। उसे शक हुआ कहीं छन्नों की हत्या कर इसमें शव तो नहीं दफना दिया है।
छन्नो का कहीं पता नहीं चलने पर मनजीत के मन में अनहोनी की आशंका गहराने लगी। उसने देखा कि घर में एक स्थान पर जमीन खोदी हुई थी। उसे शक हुआ कहीं छन्नों की हत्या कर इसमें शव तो नहीं दफना दिया है।
जमीन खोदकर निकाला शव
मनजीत ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर मामले से अवगत कराया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन को खोदा। इस दौरान शव बाहर निकाल आया। इसके बाद जीत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया।
मनजीत ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर मामले से अवगत कराया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन को खोदा। इस दौरान शव बाहर निकाल आया। इसके बाद जीत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया।
पारिवारिक विवाद के बाद आई थी घर
आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि छन्नो बाई की शादी कुछ वर्ष पहले गांव मढ़ में की थी, लेकिन पारिवारिक मतभेदों के चलते वह मायके लौट आई थी।
आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि छन्नो बाई की शादी कुछ वर्ष पहले गांव मढ़ में की थी, लेकिन पारिवारिक मतभेदों के चलते वह मायके लौट आई थी।